ETV Bharat / state

बेतिया: BAO की वजह से किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, कार्रवाई की मांग

बेतिया के पिपरासी प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय के लगातार बन्द रहने के कारण किसानों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका मुख्य कारण बीएओ का अनुपस्थित रहना है. इससे नाराज किसानों ने प्रमुख से मिल कर इसकी शिकायत की है.

Farmers worried in west champaran
Farmers worried in west champaran
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 6:32 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): पिपरासी प्रखंड के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका कारण बीएओ का अनुपस्थित रहना है. इससे नाराज किसानों ने प्रमुख से मिल कर शिकायत की. वहीं प्रमुख ने डीएओ को पत्र लिख बीएओ पर कार्रवाई की मांग की है.

किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने बताया कि प्रखंड में दियारावर्ती क्षेत्र अधिक है. इसलिए किसानों को कृषि कार्यालय पहुंचने में काफी दिक्कत होती है. किसी तरह किसान कार्यालय तक पहुंच जाते है लेकिन कार्यालय बन्द होने के कारण किसानों को बिना समस्या समाधान के ही वापस लौटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन

बीएओ पर कार्रवाई की मांग
विभागीय सूत्रों की माने तो मधुबनी के कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा को डेढ़ वर्ष पूर्व पिपरासी का प्रभार तत्कालीन बीएओ विद्यानंद सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद मिला था. प्रभार मिलने के बाद बीएओ मात्र दो तीन बार ही कार्यालय में आये. ऐसे में अब प्रमुख ने कहा है कि अगर बीएओ पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे किसानहित में मुख्यालय में धरना देंगे.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): पिपरासी प्रखंड के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका कारण बीएओ का अनुपस्थित रहना है. इससे नाराज किसानों ने प्रमुख से मिल कर शिकायत की. वहीं प्रमुख ने डीएओ को पत्र लिख बीएओ पर कार्रवाई की मांग की है.

किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने बताया कि प्रखंड में दियारावर्ती क्षेत्र अधिक है. इसलिए किसानों को कृषि कार्यालय पहुंचने में काफी दिक्कत होती है. किसी तरह किसान कार्यालय तक पहुंच जाते है लेकिन कार्यालय बन्द होने के कारण किसानों को बिना समस्या समाधान के ही वापस लौटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन

बीएओ पर कार्रवाई की मांग
विभागीय सूत्रों की माने तो मधुबनी के कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा को डेढ़ वर्ष पूर्व पिपरासी का प्रभार तत्कालीन बीएओ विद्यानंद सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद मिला था. प्रभार मिलने के बाद बीएओ मात्र दो तीन बार ही कार्यालय में आये. ऐसे में अब प्रमुख ने कहा है कि अगर बीएओ पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे किसानहित में मुख्यालय में धरना देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.