पश्चिम चंपारण(बेतिया): पिपरासी प्रखंड के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका कारण बीएओ का अनुपस्थित रहना है. इससे नाराज किसानों ने प्रमुख से मिल कर शिकायत की. वहीं प्रमुख ने डीएओ को पत्र लिख बीएओ पर कार्रवाई की मांग की है.
किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने बताया कि प्रखंड में दियारावर्ती क्षेत्र अधिक है. इसलिए किसानों को कृषि कार्यालय पहुंचने में काफी दिक्कत होती है. किसी तरह किसान कार्यालय तक पहुंच जाते है लेकिन कार्यालय बन्द होने के कारण किसानों को बिना समस्या समाधान के ही वापस लौटना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन
बीएओ पर कार्रवाई की मांग
विभागीय सूत्रों की माने तो मधुबनी के कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा को डेढ़ वर्ष पूर्व पिपरासी का प्रभार तत्कालीन बीएओ विद्यानंद सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद मिला था. प्रभार मिलने के बाद बीएओ मात्र दो तीन बार ही कार्यालय में आये. ऐसे में अब प्रमुख ने कहा है कि अगर बीएओ पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे किसानहित में मुख्यालय में धरना देंगे.