ETV Bharat / state

Bagaha News: मौसम हुआ मेहरबान तो किसानों के चेहरे पर छाई लाली, आम लोगों को भी गर्मी से मिली राहत - बिहार न्यूज

बगहा में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर भी लाली छाई हुई है. तेज धूप से झूलस रही फसलों बारिश ने बचा लिया है और यह किसानों के लिए खुशी की सौगात मानी जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में बारिश से किसानों में खुशी
बगहा में बारिश से किसानों में खुशी
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:56 PM IST

बगहा में बारिश

बगहा: बिहार में बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और पीले पड़ रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं. इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं. जिला के विभिन्न इलाकों में तीन दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी की सौगात साबित हो रही हैं. दरअसल किसान धान रोपने के लिए मोटरपंप का सहारा ले रहे थे जो कि काफी महंगा पड़ रहा था. साथ हीं पंप सेट से धान की रोपनी आम किसान के बूते से बाहर की बात थी. लिहाजा बारिश आने के बाद सभी किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है.

पढ़ें-Bihar Weather : बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, 48 घंटे में 19 की मौत

बारिश से आई किसानों में तेजी: बारिश के बाद किसान कहीं खेत तैयार करने में जुटे हैं तो कहीं तेजी से रोपनी परवान चढ़ रही है. किसानों का कहना है की ये बारिश उनके लिए अमृत समान है. इस मौसम में धान की रोपनी तो हो ही रही है, जो गन्ने की फसल सूख रही थी अब उसमें भी हरियाली छा रही है. बता दें कि कई इलाकों में पानी पटवन के अभाव में गन्ना की फसल पूरी तरह से सूख कर बर्बाद हो गई है. बहरहाल इस बारिश से सभी काफी खुश हैं. लंबे समय तक हीटवेव का कहर झेलने के बाद मौसम शुष्क हुआ है और तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

किसानों के लिए सौगात: यहीं बारिश किसानों के लिए गर्मी से राहत मिलने के साथ साथ खेती का सौगात लेकर आई है. किसान धान की फसल लगाने में जी जान से जुटे हैं. कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलता जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी. हालांकि विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है. यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है.

"गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलता जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी. हालांकि विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है."- अनूप शुक्ल, विशेषज्ञ, कृषि विभाग

बगहा में बारिश

बगहा: बिहार में बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और पीले पड़ रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं. इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं. जिला के विभिन्न इलाकों में तीन दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी की सौगात साबित हो रही हैं. दरअसल किसान धान रोपने के लिए मोटरपंप का सहारा ले रहे थे जो कि काफी महंगा पड़ रहा था. साथ हीं पंप सेट से धान की रोपनी आम किसान के बूते से बाहर की बात थी. लिहाजा बारिश आने के बाद सभी किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है.

पढ़ें-Bihar Weather : बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, 48 घंटे में 19 की मौत

बारिश से आई किसानों में तेजी: बारिश के बाद किसान कहीं खेत तैयार करने में जुटे हैं तो कहीं तेजी से रोपनी परवान चढ़ रही है. किसानों का कहना है की ये बारिश उनके लिए अमृत समान है. इस मौसम में धान की रोपनी तो हो ही रही है, जो गन्ने की फसल सूख रही थी अब उसमें भी हरियाली छा रही है. बता दें कि कई इलाकों में पानी पटवन के अभाव में गन्ना की फसल पूरी तरह से सूख कर बर्बाद हो गई है. बहरहाल इस बारिश से सभी काफी खुश हैं. लंबे समय तक हीटवेव का कहर झेलने के बाद मौसम शुष्क हुआ है और तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

किसानों के लिए सौगात: यहीं बारिश किसानों के लिए गर्मी से राहत मिलने के साथ साथ खेती का सौगात लेकर आई है. किसान धान की फसल लगाने में जी जान से जुटे हैं. कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलता जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी. हालांकि विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है. यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है.

"गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलता जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी. हालांकि विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है."- अनूप शुक्ल, विशेषज्ञ, कृषि विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.