ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ ने किया सब कुछ बर्बाद, यूरिया को लेकर किसान हो रहे हलकान - आपदा प्रबंधन

बिहार में बाढ़ की विभीषिका ने जिले की पूरी खेती को चौपट कर दी हैं. वहीं किसानों ने किसी तरह अपनी फसल को फिर से लगाया है. लेकिन इस बार यूरिया को लेकर किसान परेशान है. जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है.

-bettiah-bettiah
-bettiah-bettiah-bettiah
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:54 PM IST

बेतियाः बिहार में बाढ़ की विभीषिका ने जिले की पूरी खेती को चौपट कर दी हैं. जिले के कई प्रखंड और लाखों की आबादी बाढ़ की चपेट में हैं. जिलें के प्रखंडों में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. ऐसे में किसान अब जब खेत गये हैं, तो अपनी फसलों पर यूरिया को लेकर तरस रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में उन्हें यूरिया नहीं मिल रही है.

bettiah
खेत में खड़े लोग

यूरिया को लेकर किसान हलकान
किसानों का कहना है एक तो कोरोना की मार हम झेला रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की मार और अब यूरिया नहीं मिल पा रही है कि जो फसल बचे हुए हैं, उन पर छिड़काव कर उन फसलों को बचाया जा सके. बैंकों का कर्ज जो है, वो अलग है. कर्ज लेकर खेती की गई, अब कर्ज चुकाने के लिए भी फसल नहीं बचे है कि फसल को बेचकर कर्ज चुकाया जा सके.

bettiah
परेशान किसान

यूरिया की हो रही कालाबाजारी
बाढ़ से हुए फसलों का नुकसान और जिले में हो रही यूरिया की किल्लत से किसान हलकान है. जिले में हो रही यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी की शिकायत लेकर लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी जिला कृषि पदाधिकारी से मिलने पहुंचे और उन्होंने यूरिया की हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया. लौरिया विधायक विनय बिहारी का कहना है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. यूरिया के निर्धारित मूल्य से दोगुना वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाए, तो कालाबाजारी पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

पेश है खास रिपोर्ट

दोषियों पर होगी कार्रवाई
जब जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश से जिले में बाढ़ के कारण किसानों की हो रही फसल बर्बादी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण किया जा रहा है. उसे इकट्ठा कर सरकार को भेजा जाएगा. इस पर जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब यूरिया के कालाबाजारी पर जिला कृषि पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फर्स्ट पेज में हमारे जिले में यूरिया नहीं आ पाई थी. अब जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया आ चुका है. अब किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

bettiah
खेत में लगे घास

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि जिले में जो फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट जिले से मांगी गई है. उस रिपोर्ट को कैबिनेट में ले जाया जाएगा. उसके बाद आपदा प्रबंधन के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा.

बेतियाः बिहार में बाढ़ की विभीषिका ने जिले की पूरी खेती को चौपट कर दी हैं. जिले के कई प्रखंड और लाखों की आबादी बाढ़ की चपेट में हैं. जिलें के प्रखंडों में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. ऐसे में किसान अब जब खेत गये हैं, तो अपनी फसलों पर यूरिया को लेकर तरस रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में उन्हें यूरिया नहीं मिल रही है.

bettiah
खेत में खड़े लोग

यूरिया को लेकर किसान हलकान
किसानों का कहना है एक तो कोरोना की मार हम झेला रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की मार और अब यूरिया नहीं मिल पा रही है कि जो फसल बचे हुए हैं, उन पर छिड़काव कर उन फसलों को बचाया जा सके. बैंकों का कर्ज जो है, वो अलग है. कर्ज लेकर खेती की गई, अब कर्ज चुकाने के लिए भी फसल नहीं बचे है कि फसल को बेचकर कर्ज चुकाया जा सके.

bettiah
परेशान किसान

यूरिया की हो रही कालाबाजारी
बाढ़ से हुए फसलों का नुकसान और जिले में हो रही यूरिया की किल्लत से किसान हलकान है. जिले में हो रही यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी की शिकायत लेकर लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी जिला कृषि पदाधिकारी से मिलने पहुंचे और उन्होंने यूरिया की हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया. लौरिया विधायक विनय बिहारी का कहना है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. यूरिया के निर्धारित मूल्य से दोगुना वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाए, तो कालाबाजारी पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

पेश है खास रिपोर्ट

दोषियों पर होगी कार्रवाई
जब जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश से जिले में बाढ़ के कारण किसानों की हो रही फसल बर्बादी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण किया जा रहा है. उसे इकट्ठा कर सरकार को भेजा जाएगा. इस पर जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब यूरिया के कालाबाजारी पर जिला कृषि पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फर्स्ट पेज में हमारे जिले में यूरिया नहीं आ पाई थी. अब जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया आ चुका है. अब किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

bettiah
खेत में लगे घास

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि जिले में जो फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट जिले से मांगी गई है. उस रिपोर्ट को कैबिनेट में ले जाया जाएगा. उसके बाद आपदा प्रबंधन के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.