बगहा: मानसून का समय पर दस्तक देना किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. धान की रोपनी से पहले नहरों में पानी आ जाने और मानसून का साथ मिलने से किसान काफी खुश हैं. खेतों में पारम्परिक गीतों के साथ धान की रोपनी तेजी से हो रही है. इलाके के किसानों को उम्मीद है कि इस सीजन अच्छी फसल होगी.
खुश हुए किसान
वैसे तो मानसून का इंतजार सभी को रहता है, लेकिन किसान इस सीजन का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं. दरअसल, इस वर्ष समय पर मानसून के दस्तक देने से किसान काफी उत्साहित हैं, क्योंकि मॉनसून की बारिश से उनके खेत जोतने और आबाद करने लायक हो गए. अब किसान काफी तेजी से खेतों में धान की रोपनी करवा रहे हैं.
अंतिम चरण में है धान रोपनी
इलाके में अधिकांश लोग कृषि पर ही आश्रित हैं. ऐसे में किसान मानसून और नहरों में पानी आने की बाट जोह रहे थे, ताकि समय पर धान का बिजड़ा गिराएं और रोपनी करवा सकें. अब किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि इस वर्ष नहरों में पानी समय पर आया है. वहीं, मानसून ने भी ज्यादा इंतजार नहीं करवाया है. खेतों में पारम्परिक सोहर, नट्टा-झूमर गीतों को गाते हुए रोपनी कार्य अंतिम चरण में है.
अच्छी फसल की उम्मीद जता रहे किसान
किसानों ने कहा कि इस मर्तबा नहरों में पानी और मानसून काफी समय से आया है और समय से रोपनी भी शुरू हुई है, तो फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है. बता दें कि गेंहू के सीजन में लगातार बारिश होने से किसानों की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई थी और किसानों पर लॉकडाउन की वजह से चौतरफा मार पड़ी थी, ऐसे में धान की फसल बेहतर हो इसकी आशा सभी किसानों को है.