बेतिया: चनपटिया प्रखण्ड मुख्यालय के ई-किसान भवन सभागार में सोमवार को प्रखण्ड किसान सलाहकार समिति आत्मा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ओझा ने की. अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि गतिशीलता प्रदान करना ही आत्मा का मूल लक्ष्य है.
"किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए प्रखण्ड किसान सलाहकार समिति किसानों को प्रशिक्षण करने के लिए राज्य से बाहर भेजें, ताकि किसान बेहतर तरीके से मशरूम उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन, जिरोटिलेज विधि से कृषि की नई तकनीक कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें"- जितेंद्र ओझा, अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की शराब नीति में बदलाव का निर्णय शराबबंदी के बिहार मॉडल की जीत: JDU
कृषक हित समूह का गठन
बैठक में पंचायतवार सभी ग्रामों में कृषक हित समूह का गठन, डेयरी प्रशिक्षण के लिए करनाल, बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए मथुरा, प्याज की खेती के लिए नासिक आदि जगहों पर भेजना, वर्तमान परिस्थितियों में नीलगाय, जंगली सुअर आदि जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए विद्युत चलित उपकरण किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराने आदि का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.