बेतिया: कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्पाद विभाग के डीपो में शराब विनष्टीकरण के दौरान जोरदार धमाका हुआ है. जिसके बाद शराब में आग लग गया. जिसमें तीन पुलिस के जवान सहित चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शराब विनष्टीकरण के दौरान विस्फोट, तीन जवान सहित चार घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब्त शराब को उत्पाद विभाग द्वारा नष्ट किया जा रहा था. इस दौरान एक ड्राम में रखे गए शराब में अचानक विस्फोट हो गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं विस्फोट के बाद शराब में आग लग गई. विस्फोट में वहां मौजुद तीन पुलिस के जवान और एक मजदुर झुलस गया. आग लगने के बाद किसी तरह आग को बुझाया गया.
घायलों को किया जा रहा इलाज
वहीं, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया हैं. बताया जा रहा है कि घायल जवान में दो लौरिया थाना का सिपाही भी शामिल हैं. जो जब्त शराब लेकर विनष्ट करवाने के लिए उत्पाद विभाग के डीपो पर पहुंचे थे. बहरहाल स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम घायलों का इलाज करवाने में जुट गई है.