ETV Bharat / state

गंडक के जलस्तर में गिरावट से शुरू हुआ कटाव, पलायन कर रहे लोगों को नहीं मिल रही मदद - बाढ़ राहत

दियारा किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ और कटाव दोनों की वजह से पलायन करना पड़ता है. गंडक नदी के जलस्तर में आई गिरावट की वजह से पिपरासी रेता पलायन कर रहे लोगों को कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है.

west champaran
west champaran
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:47 PM IST

पश्चिम चंपारण(वाल्मीकिनगर): जिले में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. जिससे दियारा इलाके में कटाव शुरू हो गया है. पिपरासी रेता में रह रहे 50 परिवारों का घर कटाव की वजह से नदी की चपेट में आ गया है. इसे देखते हुए वहां रह रहे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.

नदी के जलस्तर में गिरावट
गंडक नदी में तेज कटाव से लोग डरे हुए हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण सरकार के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया की पिछले दिन हुए बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. इससे नदी ने आक्रामक रूप ले लिया है और तेज गति से कटाव शुरू कर हो गया है. जिससे लोग पलायन कर रहे हैं.

west champaran
पलायन कर रहे लोग

दो अंचलों के बीच फंसा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 40 परिवार पलायन कर चुके हैं. दो अंचलों के बीच ये लोग पीस रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिपरासी अंचल कर्मी कहते है कि ये बगहा के निवासी है और बगहा अंचल कहता है कि ये पिपरासी के निवासी हैं. इन दोनों अंचल की तरफ से लोगों को बाढ़ राहत के तहत कुछ भी नहीं मिलता है.

west champaran
जरूरी सामान ले जाते लोग

नदी में डूब गई फसल
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो सालों में 150 परिवारों के घर के साथ पुलिस पिकेट नदी में विलीन हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई भी सहायता नहीं मिली है. साथ ही लगभग 100 एकड़ फसल भी नदी में डूब गई है.

देखें रिपोर्ट

'सरकार जल्द मुआवजा कराए उपलब्ध'
पूर्व प्रमुख कमलावती देवी ने बताया कि पूर्व के कटाव प्रभावित परिवारों के साथ इन परिवारों को बसाने और उचित मुआवजे की प्रशासन से मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द सभी परिवारों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए.

पश्चिम चंपारण(वाल्मीकिनगर): जिले में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. जिससे दियारा इलाके में कटाव शुरू हो गया है. पिपरासी रेता में रह रहे 50 परिवारों का घर कटाव की वजह से नदी की चपेट में आ गया है. इसे देखते हुए वहां रह रहे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.

नदी के जलस्तर में गिरावट
गंडक नदी में तेज कटाव से लोग डरे हुए हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण सरकार के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया की पिछले दिन हुए बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. इससे नदी ने आक्रामक रूप ले लिया है और तेज गति से कटाव शुरू कर हो गया है. जिससे लोग पलायन कर रहे हैं.

west champaran
पलायन कर रहे लोग

दो अंचलों के बीच फंसा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 40 परिवार पलायन कर चुके हैं. दो अंचलों के बीच ये लोग पीस रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिपरासी अंचल कर्मी कहते है कि ये बगहा के निवासी है और बगहा अंचल कहता है कि ये पिपरासी के निवासी हैं. इन दोनों अंचल की तरफ से लोगों को बाढ़ राहत के तहत कुछ भी नहीं मिलता है.

west champaran
जरूरी सामान ले जाते लोग

नदी में डूब गई फसल
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो सालों में 150 परिवारों के घर के साथ पुलिस पिकेट नदी में विलीन हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई भी सहायता नहीं मिली है. साथ ही लगभग 100 एकड़ फसल भी नदी में डूब गई है.

देखें रिपोर्ट

'सरकार जल्द मुआवजा कराए उपलब्ध'
पूर्व प्रमुख कमलावती देवी ने बताया कि पूर्व के कटाव प्रभावित परिवारों के साथ इन परिवारों को बसाने और उचित मुआवजे की प्रशासन से मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द सभी परिवारों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.