पश्चिमी चंपारण: चनपटिया रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के दौरान कुछ गरीब लोगों के भूखे रहने की सूचना मिली. जिसके बाद ईओ शिवांशु शिवेश तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां बैठे लोगों से खाना खाने के बारे में पूछा. इस दौरान कुछ असहाय लोगों ने खाना-खाने के लिए हामी भर दी. जिस पर नप ईओ शिवांशु शिवेश ने नपकर्मियों से जल्द ही खाना लेकर स्टेशन पहुंचने का निर्देश दिया. खाना आने पर ईओ ने अपने हाथों से सभी लोगों को बारी-बारी से खाना परोसकर खिलाया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 25 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. ऐसे में गरीबों को भोजन की किल्लत न हो इसके लिए चनपटिया नगर पंचायत में भी नप प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन चलायी जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान नगर में कोई भी गरीब, मजदूर, असहाय, रिक्शा चालक, खोमचा वाला आदि भूखा न रहे इसकी वजह से यह व्यवस्था की गई है.