बेतिया: जिले के चनपटिया नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इससे लोगों को जाम में फंसकर समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा. इसके बारे में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने जानकारी दी.
"शहर के कई प्रमुख सड़क बस स्टैंड, मेन रोड, सब्जी मंडी रोड, मछलिहट्टा, पत्थर मंदिर चौर, दुर्गा मंदिर रोड, सोनारपट्टी, आर्यसमाज मंदिर चौक और श्याम सिनेमा चौक सहित कई सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. इस दौरान विरोध करने वाले दुकानदारों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी."- शिवांशु शिवेश, कार्यपालक पदाधिकारी
ये भी पढ़ें:- गया: 26.6 एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
नगर पंचायत की ओर से तैयारी पूरी
इसके अलावा शिवांशु शिवेश ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. जल्द से जल्द उक्त सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने काम शुरू करवाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत की ओर से सभी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है.