पं.चंपारण (बेतिया): विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे लौरिया प्रखंड के बगही बसवरिया पंचायत की मुखिया जरीना बेगम को पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया. इस दौरान विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने अश्वासन दिया कि नल-जल कनेक्शन एक सप्ताह के अंदर देकर विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी. इसके बाद मुखिया समेत आए सभी समर्थकों ने अनशन समाप्त किया.
छह महीने से नहीं मिली बिजली
बता दें कि विद्युत विभाग ने बगही बसवरिया पंचायत में छह महीने से बिजली न देकर केवल टालमटोल का काम कर रहा था. बसवरिया पंचायत की मुखिया जरीना बेगम ने बताया कि मेरे पंचायत के वार्ड 1 ,3 ,4 ,5 ,6 ,7 ,8 और 10 में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल का कार्य 7-8 महीने पहले ही हो गया था. करीब 6 महीने से विद्युत विभाग से आग्रह करते रहे है कि इन सभी वार्डो में बने नल- जल में कनेक्शन दिया जाए. बावजूद इसके विभाग ने केवल आश्वासन दिया जा रहा था और कार्य नहीं हो रहा था. तब मुझे विवश होकर अपने सभी वार्ड सदस्यों के साथ अनशन पर बैठना पड़ा है.
मुखिया का अनशन तोड़ा
इधर, विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार सिंह ने मुखिया को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया और आश्वासन दिया कि हर हालत में एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. ग्रामीणों को नल का शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा.