ETV Bharat / state

रिपेयरिंग के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, परिवार कर रहा मुआवजे की मांग - betiah

बिजली मिस्त्री पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. उसी समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद से विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

घटनास्थल पर भीड़
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:59 AM IST

बेतिया: जिले में करंट लगने से एक बिजली कर्मी की मौत हो गई है. घटना वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक विभाग के मेकैनिकल डिवीजन की है. जहां मास्टर रौल के तहत कार्यरत एक बिजली मिस्त्री की रिपेयरिंग के दौरान जान गई. घटना से परिजनों में आक्रोश है.

बिजली मिस्त्री पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. उसी समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद से विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख एनएच 28 को जाम कर दिया है. वह विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

घटनास्थल पर भीड़

एनएच पर प्रदर्शन
35 वर्षीय मृत बिजली मिस्त्री का नाम नसीम अख्तर बताया जाता है. परिजनों का आरोप है कि मास्टर रौल के तहत 5000 हजार के मामूली तनख्वाह पर विभाग उससे 24 घण्टे की ड्यूटी लेता था. उनका कहना है कि जब तक विभाग के लोग लिखित तौर पर उन्हें मुआवजा व नौकरी देने की बात नहीं कहते, वह चुप नहीं रहेंगे.

बेतिया: जिले में करंट लगने से एक बिजली कर्मी की मौत हो गई है. घटना वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक विभाग के मेकैनिकल डिवीजन की है. जहां मास्टर रौल के तहत कार्यरत एक बिजली मिस्त्री की रिपेयरिंग के दौरान जान गई. घटना से परिजनों में आक्रोश है.

बिजली मिस्त्री पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. उसी समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद से विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख एनएच 28 को जाम कर दिया है. वह विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

घटनास्थल पर भीड़

एनएच पर प्रदर्शन
35 वर्षीय मृत बिजली मिस्त्री का नाम नसीम अख्तर बताया जाता है. परिजनों का आरोप है कि मास्टर रौल के तहत 5000 हजार के मामूली तनख्वाह पर विभाग उससे 24 घण्टे की ड्यूटी लेता था. उनका कहना है कि जब तक विभाग के लोग लिखित तौर पर उन्हें मुआवजा व नौकरी देने की बात नहीं कहते, वह चुप नहीं रहेंगे.

Intro:वाल्मीकिनगर स्थिति गण्डक विभाग के मेकैनिकल डिवीजन में मास्टर रौल के तहत कार्यरत एक बिजली मिस्त्री की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। उक्त बिजली मिस्त्री कल शाम में पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था उसी वक़्त ये हादसा हुआ। घटना के बाद से अब तक विभाग का कोई भी अधिकारी नही पहुँचा है जिस वजह से लोग शव को सड़क पर रख एन एच 28 बी को जाम कर दिया है और विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


Body:35 वर्षीय मृत बिजली मिस्त्री का नाम नसीम अख्तर बताया जाता है। परिजनों का कहना है कि कल शाम में फ़ोन कर उनको बुलाया गया कि बिजली का तार जोड़ना है। वो बिजली का तार जोड़ने गए उसी वक़्त ये हादसा हुआ। परिजनों का आरोप है कि मास्टर रौल के तहत 5000 हजार के मामूली तनख्वाह पर विभाग द्वारा 24 घण्टे की ड्यूटी ली जाती थी। और जब से घटना घटी है विभाग के लोग सुधि लेने भी नही पहुँचे। इसलिए वो शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।जब तक विभाग के लोग उन्हें मुआवजा व नौकरी देने का लिखित तौर पर आश्वासन नही देते तब तक सड़क जाम कर शव को सड़क पर ही रखेंगे।


Conclusion:कल शाम से ही लोग काफी आक्रोशित हैं और आज सुबह से ही शव के साथ प्रदर्शन कर रहे। इस दरम्यान उन्होंने स्कूली बसों का भी आवागमन बाधित रखा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.