बेतिया: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में सभी प्रमुख दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क में जुट गए हैं. निर्णायक दौर में बाजी पलटने के हर दांव आजमाए जा रहे हैं.
प्रत्याशियों के समर्थन में जुलूस
प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन की जबरदस्त होड़ मची. भाजपा, कांग्रेस, लोजपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में जुलूसों का सिलसिला पूरे दिन चला. झंडा-बैनर के साथ निकले प्रत्याशी और समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
घर-घर जाकर जनसंपर्क
शनिवार यानी 7 नवंबर को नरकटियागंज की जनता विधायक और सांसद की किस्मत का फैसला करेगी. अब प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. किसी तरह की सभा, जुलूस या दूसरे माध्यमों से प्रचार की अनुमति नहीं होगी. पुलिस-प्रशासन और मजिस्ट्रेटों को शाम पांच बजे के बाद प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी गई है.