ETV Bharat / state

Fire In Bettiah: झोपड़ीनुमा 8 घरों में लगी भीषण आग, आसमान तक उठने लगे शोले

बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को बुझाने के दौरान मुखिया झुलस गए. जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में भीषण आग
बेतिया में भीषण आग
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:04 PM IST

बेतिया में भीषण आग

बेतिया: बिहार के बेतिया में 8 घरों में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल (Fire In Eight House Of Bettiah) है. योगापट्टी के चौमुखा गांव में आग लगने से 8 घर जलकर खाक हो गए है. आग बुझाने के दौरान मुखिया झुलस गये. बताया जा रहा है कि आग लग जाने से लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी में लाखों का नुकसान: घटना योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर 2 की है. जहां अलाव से आग लगने से 8 घर जलकर राख हो गये. आग सुनील यादव के घर से लगी और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गया. जिसकी जद में और लोगों के घर आ गये. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

"घर की माली हालत ठीक नहीं है. अगलगी में मेरा घर जलकर राख हो गया. जिससे स्थिति और बद से बदतर हो गई." -सुनील यादव, अग्निपीड़ित

आग बुझाने में मुखिया झुलसकर घायल: आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेन्दर यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान मुखिया मुकेन्दर यादव आग में झुलस गए. जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

प्रशासन से मदद की गुहार: अग्निपीड़ित सुनील यादव ने बताया कि आग जब तक बुझ पाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.अग्नि पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं अग्निशमन की गाड़ी समय से नहीं पहुंचने की वजह से ग्रामीणों में रोष है. अग्निपीड़ित स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बेतिया में भीषण आग

बेतिया: बिहार के बेतिया में 8 घरों में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल (Fire In Eight House Of Bettiah) है. योगापट्टी के चौमुखा गांव में आग लगने से 8 घर जलकर खाक हो गए है. आग बुझाने के दौरान मुखिया झुलस गये. बताया जा रहा है कि आग लग जाने से लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी में लाखों का नुकसान: घटना योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर 2 की है. जहां अलाव से आग लगने से 8 घर जलकर राख हो गये. आग सुनील यादव के घर से लगी और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गया. जिसकी जद में और लोगों के घर आ गये. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

"घर की माली हालत ठीक नहीं है. अगलगी में मेरा घर जलकर राख हो गया. जिससे स्थिति और बद से बदतर हो गई." -सुनील यादव, अग्निपीड़ित

आग बुझाने में मुखिया झुलसकर घायल: आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेन्दर यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान मुखिया मुकेन्दर यादव आग में झुलस गए. जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

प्रशासन से मदद की गुहार: अग्निपीड़ित सुनील यादव ने बताया कि आग जब तक बुझ पाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.अग्नि पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं अग्निशमन की गाड़ी समय से नहीं पहुंचने की वजह से ग्रामीणों में रोष है. अग्निपीड़ित स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.