पश्चिमी चंपारण: चनपटिया बाजार स्थित दवा दुकानों का बुधवार को ड्रग निरीक्षक नीरज कुमार मानस ने अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार बाजारों में दवा की कालाबाजारी, महंगे कीमत पर दवा की बिक्री की शिकायतें अधिकारियों को लगातार मिल रही थी. इसी के मद्देनजर ड्रग निरीक्षक नीरज कुमार मानस के साथ डीसीएलआर संजय कुमार ने बाजार के सभी दवा दुकानों का निरीक्षण कर ग्राहकों से दवा की कीमतों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना को मात देने के लिए 15 हजार ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद लेगी बिहार सरकार
“कुछ दुकानदारों के नशीली दवा का कारोबार करने की भी शिकायतें हैं. इस महामारी में कहीं दवा विक्रेताओं द्वारा मनमानी कीमत तो नहीं ली जा रही है. इसे लेकर डीसीएलआर ने ड्रग निरीक्षक के साथ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दवा दुकानों का निरीक्षण कर दवा की उपलब्धता व कीमतों की जानकारी ली.”- संजय कुमार, डीसीएलआर
शारीरिक दूरी बनाए रखने का निर्देश
वहीं, ईओ शिवांशु शिवेश ने दवा विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे हर हाल में आमजन की सुविधा का ख्याल रखें. लोगों से उचित कीमत ही लें, ताकि समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को आसानी से उचित मूल्य पर दवा मिले. आम ग्राहकों से ईओ शिवेश ने दवा दुकानों पर मौजूद ग्राहकों को कोविड के नियमों का पालन करने के साथ ही दवा खरीदते समय शारीरिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया.