पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में डीएम कुंदन कुमार ने जीएमसीएच कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सारे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दबंगों ने लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा डांसर संग किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल
''ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम हर हाल में सही तरीके से काम करें, इसके लिए संबंधित इंजीनियर और कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करना होगा, ताकि कोविड मरीजों को लगातार ऑक्सीजन मिलता रहें. साथ ही इसका भी ध्यान रखना होगा कि ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम में किसी प्रकार की कोई बाधा ना आये''- कुंदन कुमार, डीएम
कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण
इस दौरान बेतिया डीएम ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को पूरी लगन से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कंट्रोल रूम को 24×7 की तर्ज पर संचालित किया जाए. भर्ती मरीजों, उनके अटेंडेंट सहित अन्य से प्राप्त कॉल पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित किया जाये.