ETV Bharat / state

बेतियाः DM ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण - Oxygen cylinder

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी 10 दिनों में जितनी ऑक्सीजन की खपत है, उसके अनुरूप हर हाल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:56 PM IST

बेतिया: जिले के डीएम कुंदन कुमार ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्रतिष्ठान के मालिकों को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टाॅक अपडेट रखने को कहा. डीएम ने सहायक औषधि नियंत्रक को इण्डस्ट्रीयल ऑक्सीजन सप्लायर को आवश्यक होने पर तत्काल मेडिकल सप्लाई का लाईसेंस नियमानुसार देने को कहा. साथ ही प्रतिदिन ऑक्सीजन की उपलब्धता, खपत एवं शेष से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में नहीं है ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, दूसरे जिलों में भी हो रही है सप्लाई

डीएम कुंदन कुमार ने कहा ‘जिले में किसी भी हालत में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं. आगामी 10 दिनों में जितनी ऑक्सीजन की खपत है, उसके अनुरूप हर हाल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. शहर के मयुर गैस एजेंसी और भगतवी इंडस्ट्रियल के प्रबंधक से पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन गैस स्टॉक कर रखने को कहा गया है.’

ऑक्सीजन सप्लायर बिहार एजेंसी के प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने बताया ‘उनके पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर है. डीएम ने 40 जम्बो सिलेंडर रिजर्व में रखने को कहा हैं.’ वहीं, भगवती इण्डस्ट्रीयल के प्रबंधक ने बताया ‘40 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर तीन दिनों के अंतराल पर मुजफ्फरपुर से रिफिलिंग कराकर मंगाया जाता हैं तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाता है.’ इसी तरह बिहार एजेंसी द्वारा बताया गया ‘उनके पास 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न जगहों पर उपलब्ध कराया जाता है.’

बेतिया: जिले के डीएम कुंदन कुमार ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्रतिष्ठान के मालिकों को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टाॅक अपडेट रखने को कहा. डीएम ने सहायक औषधि नियंत्रक को इण्डस्ट्रीयल ऑक्सीजन सप्लायर को आवश्यक होने पर तत्काल मेडिकल सप्लाई का लाईसेंस नियमानुसार देने को कहा. साथ ही प्रतिदिन ऑक्सीजन की उपलब्धता, खपत एवं शेष से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में नहीं है ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, दूसरे जिलों में भी हो रही है सप्लाई

डीएम कुंदन कुमार ने कहा ‘जिले में किसी भी हालत में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं. आगामी 10 दिनों में जितनी ऑक्सीजन की खपत है, उसके अनुरूप हर हाल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. शहर के मयुर गैस एजेंसी और भगतवी इंडस्ट्रियल के प्रबंधक से पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन गैस स्टॉक कर रखने को कहा गया है.’

ऑक्सीजन सप्लायर बिहार एजेंसी के प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने बताया ‘उनके पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर है. डीएम ने 40 जम्बो सिलेंडर रिजर्व में रखने को कहा हैं.’ वहीं, भगवती इण्डस्ट्रीयल के प्रबंधक ने बताया ‘40 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर तीन दिनों के अंतराल पर मुजफ्फरपुर से रिफिलिंग कराकर मंगाया जाता हैं तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाता है.’ इसी तरह बिहार एजेंसी द्वारा बताया गया ‘उनके पास 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न जगहों पर उपलब्ध कराया जाता है.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.