बेतिया: डीएम ने कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अनाधिकृत अनुपस्थिति पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी को शोकॉज किया हैं. शोकॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अगले आदेश तक वेतन भुगतान स्थगित रखने का भी निर्देश है. वहीं, आशीष कुमार लेखा पदाधिकारी, देवेन्द्र कुमार सहायक अभियंता को भी शोकॉज करते हुए अगले आदेश तक मानदेय भुगतान पर रोक लगाया है.
अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए
बता दें कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बेतिया में कोविड संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की देख रेख के लिए इन सभी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की जांच एवं आवश्यक कार्यवश बुलाये जाने पर ये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए शोकॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. आदेश में पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाये.
ये भी पढ़ें- देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव
बेतिया डीएम द्वारा पूर्व में ही कोविड-19 महामारी की भयावता की रोकथाम के लिए सभी पदाधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मियों को मुख्यालय में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसमें कहा गया था कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अगर कार्य में लापरवाही, शिथिलता और कोताही बरतेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.