ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन, मास्क का करें प्रयोग: डीएम

चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रवाना
रवाना
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:46 PM IST

बेतिया: चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी गांव, पंचायतों, हाट-बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरुक किया जायेगा. वहीं, 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लेने के लिए जागरुक और प्रेरित करेगा.

मास्क लगाना अनिवार्य
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के प्रति सभी सजग रहें. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है. लेकिन जिलेवासियों को पूरी तरह सावधानी बरतनी होगी. मास्क और 2 गज की दूरी सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर बड़ा नुकसान हो सकता है.

पढ़ें: बेतिया: शराब से हुई मौत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए सख्त, बोले- संबंंधित अधिकारियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

20 जागरूकता रथों को किया रवाना
वहीं डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आमजन को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के उपाय एवं 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लेने के लिए जागरुक एवं प्रेरित करने के लिए 20 जागरूकता रथों को रवाना किया गया है.

वैक्सीनेशन के लिए निशुल्क सुविधा
जागरूकता रथ जिले के सभी गांव, पंचायतों, हाट, बजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से उपर के सभी व्यक्तियों के लिए जिला के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण की सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है.

बेतिया: चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी गांव, पंचायतों, हाट-बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरुक किया जायेगा. वहीं, 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लेने के लिए जागरुक और प्रेरित करेगा.

मास्क लगाना अनिवार्य
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के प्रति सभी सजग रहें. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है. लेकिन जिलेवासियों को पूरी तरह सावधानी बरतनी होगी. मास्क और 2 गज की दूरी सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर बड़ा नुकसान हो सकता है.

पढ़ें: बेतिया: शराब से हुई मौत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए सख्त, बोले- संबंंधित अधिकारियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

20 जागरूकता रथों को किया रवाना
वहीं डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आमजन को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के उपाय एवं 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लेने के लिए जागरुक एवं प्रेरित करने के लिए 20 जागरूकता रथों को रवाना किया गया है.

वैक्सीनेशन के लिए निशुल्क सुविधा
जागरूकता रथ जिले के सभी गांव, पंचायतों, हाट, बजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से उपर के सभी व्यक्तियों के लिए जिला के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण की सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.