बेतिया(वाल्मीकिनगर): नदी थाना क्षेत्र के भरपटीया दियारा में दो पक्षों के बीच भिड़ंत में एक पक्ष को मरा हुआ समझ कर दूसरे पक्ष के लोग घटनास्थल से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे लोगों ने घायल को मधुबनी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं इस मामले में घायल व्यक्ति ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.
लाठी डंडे से जानलेवा हमला
घायल देवता यादव ने बताया कि वह दियारा में अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे. वहीं लाठी डंडे से लैस धनहा थानाक्षेत्र के बगहवा गांव के आधा दर्जन लोगों ने उनके फसल को नुकसान कर रहे थे. मना करने पर सभी ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि मुंशी यादव, अर्जुन यादव, छोटेलाल यादव, मुसाफिर यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे के साथ जानलेवा हमला किया. वहीं उनके शरीर पर दर्जनों स्थान पर भाला मारा और मरा हुआ समझ कर फरार हो गए.
दोनों परिवारों का है आपराधिक रिकार्ड
स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों परिवारों का आपराधिक रिकार्ड है. एक दसक पूर्व सरकार और पुलिस की कार्रवाई के कारण इन लोगों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. अब ये लोग आराम से दियारा में खेती कार्य करते थे. लेकिन पहले से इन दोनों परिवार के लोगों में दुश्मनी थी.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल से मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.