ETV Bharat / state

छठी मईया का प्रसाद बनाने में जुटीं छठव्रती, आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य - etv live

नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की तैयारियों में छठव्रती महिलाएं सुबह से ही जुटी हुई हैं. आज सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य दिया जाएगा.

छठी मइया का प्रसाद बनाने में जुटी छठव्रती
छठी मइया का प्रसाद बनाने में जुटी छठव्रती
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:24 AM IST

बगहा: सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व (Chhath Puja 2021) का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रती महिलाएं (Chhath Fasting Women in Bagaha) डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसको लेकर अहले सुबह से छठव्रती महिलाएं प्रसाद बनाने में जुटी हैं. छठ महापर्व पर अर्घ्य के समय गुड़ और आटे का बना हुआ ठेकुआ चढ़ाया जाता है, जिसकी तैयारियों में व्रती जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- यहां बेटियों की कामना और उनकी खुशहाली के लिए पुरुष करते हैं छठ महापर्व

नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की तैयारियों में छठव्रती महिलाएं सुबह से ही जुटी हुई हैं. मंगलवार की शाम खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू है, जो कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त हो जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड

दरअसल, चार दिनों तक व्रती प्रकृति की भक्ति भाव से पूजन करते हैं और संध्योपासना के अर्घ्य के लिए ठेकुआ बनाते हैं. नतीजतन आज सभी व्रतियों के यहां गुड़ और आटे का ठेकुआ बन रहा है. बता दें कि छठ एक ऐसा पर्व है जिसमें शुद्धिकरण का काफी ख्याल रखा जाता है और महिलाएं छठ का पारंपरिक गीत गाते हुए प्रसाद बनाती हैं. अमूमन यह अधिकांश घरों में पर्व होता है. यहां तक कि विदेशों में भी इस छठ महापर्व को अब काफी धूमधाम से मनाया जाता है.

बता दें कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी छठ महापर्व की जोरदार तैयारियां की गई है. भारत और नेपाल की सीमा से गुजरने वाली नारायणी गंडक के दोनों तट पर भारत और नेपाल के लोग छठ पूजा करने पहुंचते हैं. बगहा में भी गंडक किनारे दर्जनों छठ घाट बनकर तैयार हैं और सभी जगह सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गए हैं. सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम समेत एनडीआरएफ की टीम की तैनाती हुई है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

ये भी पढ़ें- कटे होंठ और तालु एक अनुवांशिक बीमारी, संभव है इसका स्थाई इलाज

बगहा: सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व (Chhath Puja 2021) का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रती महिलाएं (Chhath Fasting Women in Bagaha) डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसको लेकर अहले सुबह से छठव्रती महिलाएं प्रसाद बनाने में जुटी हैं. छठ महापर्व पर अर्घ्य के समय गुड़ और आटे का बना हुआ ठेकुआ चढ़ाया जाता है, जिसकी तैयारियों में व्रती जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- यहां बेटियों की कामना और उनकी खुशहाली के लिए पुरुष करते हैं छठ महापर्व

नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की तैयारियों में छठव्रती महिलाएं सुबह से ही जुटी हुई हैं. मंगलवार की शाम खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू है, जो कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त हो जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड

दरअसल, चार दिनों तक व्रती प्रकृति की भक्ति भाव से पूजन करते हैं और संध्योपासना के अर्घ्य के लिए ठेकुआ बनाते हैं. नतीजतन आज सभी व्रतियों के यहां गुड़ और आटे का ठेकुआ बन रहा है. बता दें कि छठ एक ऐसा पर्व है जिसमें शुद्धिकरण का काफी ख्याल रखा जाता है और महिलाएं छठ का पारंपरिक गीत गाते हुए प्रसाद बनाती हैं. अमूमन यह अधिकांश घरों में पर्व होता है. यहां तक कि विदेशों में भी इस छठ महापर्व को अब काफी धूमधाम से मनाया जाता है.

बता दें कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी छठ महापर्व की जोरदार तैयारियां की गई है. भारत और नेपाल की सीमा से गुजरने वाली नारायणी गंडक के दोनों तट पर भारत और नेपाल के लोग छठ पूजा करने पहुंचते हैं. बगहा में भी गंडक किनारे दर्जनों छठ घाट बनकर तैयार हैं और सभी जगह सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गए हैं. सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम समेत एनडीआरएफ की टीम की तैनाती हुई है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

ये भी पढ़ें- कटे होंठ और तालु एक अनुवांशिक बीमारी, संभव है इसका स्थाई इलाज

Last Updated : Nov 10, 2021, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.