बगहा: तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव 7 नवम्बर को होना है. मंगलवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. सुशील मोदी और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रामनगर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार भागीरथी देवी के लिए रोड शो किया. वहीं भोजपुरी स्टार लूलिया ने शैलेन्द्र गढ़वाल के लिए रोड शो कर भारतीय पंचायती पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.
रामनगर में सुशील मोदी ने किया रोड शो
प्रथम चरण और द्वितीय चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. तीसरे चरण का चुनाव वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के 6 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवम्बर को होना है. जिसको लेकर प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में रामनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी पद्म श्री से समान्नित भागीरथी देवी के पक्ष में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रोड शो कर मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास किया.
भोजपुरी स्टार निधि झा ने किया रोड शो
जिला में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का उपचुनाव भी होना है. जिसको लेकर प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश लगा दी है. इस संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू के सुनील कुशवाहा और भारतीय पंचायती पार्टी के शैलेन्द्र गढ़वाल में है. इसी को लेकर भोजपुरी स्टार निधि झा उर्फ लूलिया ने थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ से बगहा तक रोड शो कर शैलेन्द्र गढ़वाल के पक्ष में मतदान की अपील की.
थारू जनजाति के चर्चित नेता हैं शैलेन्द्र गढ़वाल
दरअसल शैलेन्द्र गढ़वाल थारू जनजाति से आते हैं और इनकी राजनीतिक पृष्टभूमि काफी मजबूत रही है. इनके दादा बिहार के मंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं. ऐसे में जब कांग्रेस ने इनको टिकट नहीं दिया तो इन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए भारतीय पंचायती पार्टी का दामन थाम लिया और लोकसभा संसदीय उपचुनाव के लिए चुनाव मैदान में हैं.
थारू और उरांव जनजाति हुए गोलबंद
थारू और उरांव जनजाति हमेशा से अपने राजनीतिक भागीदारी को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए इस बार भी किसी बड़े पार्टी से इस जनजाति के नेताओं को टिकट नहीं मिलने के उपरांत ये आपस मे एकजुट हुए हैं और इनका कहना है कि अब कोई राजनीतिक पार्टी सिर्फ वोट के लिए ही इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. ये अपने समुदाय के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे. ऐसे में तकरीबन 3 लाख जनजाति समुदाय की गोलबंदी क्या गुल खिलाएगी यह देखने वाली बात होगी.
उपमुख्यमंत्री की बड़ी बातें
- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सूबे में एनडीए की सरकार जरूरी है. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस व राजद को वोट मांगने का अधिकार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से सभी क्षेत्रों में विकास व बदलाव आया.
- बिहार में पहले चलने लायक सड़क नहीं थी. हर तरफ सिर्फ गढ़ा ही गड्ढा था. मगर जबसे एनडीए की सरकार बनी है, तब से चारो ओर सड़क का जाल बिछा दिया गया.
- पहले पटना पहुंचने में 08 घंटा लगता था, मगर अब महज 02 से 03 घंटें में लोग पहुंच जाते है. पहले सूबे में शाम 05 बजे के बाद कोई डर के मारे घर से नहीं निकलता था. अब 12 बजे रात तक लोग सड़क पर बेहिचक घूमते है. उन्होनें उम्मीदवार विनोद नारायण झा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
- कांग्रेस व राजद को वोट मांगने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने 45 वर्षों तक राज किया, लेकिन मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करा पाई. अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया.