ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर नरकटियागंज जंक्शन पर प्रदर्शन - Demand of passenger train in West Champaran

स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि यहां सवारी गाड़ी चलाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल से अब तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश प्राप्त होते ही सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

s
s
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:11 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के नरकटियागंज जंक्शन से सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को लोगों ने जंक्शन पर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे राजू साह, मनोज बैठा, राजन कुमार, मुकेश कुमार, सनी कुमार, रामजी साह और खुर्शीद आलम सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र को उपेक्षित रखा गया है. अब तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू नहीं होने लोगों को परेशानी हो रही है.

सड़क मार्ग से आना-जाना महंगा
आसपास के स्टेशनों पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों से ही जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि चमुआ, हरिनगर, भैरोगंज, बगहा, साठी, चनपटिया, कुमारबाग, गोखुला, मरजदवा और सिकटा जैसे रोडसाइड स्टेशनों से जुड़े लोगों को अनुमंडल और जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए रेल सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. सड़क मार्ग से जाना महंगा पड़ रहा है.

समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश का इंतजार
स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि यहां सवारी गाड़ी चलाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल से अब तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश प्राप्त होते ही सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

पश्चिमी चंपारण: जिले के नरकटियागंज जंक्शन से सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को लोगों ने जंक्शन पर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे राजू साह, मनोज बैठा, राजन कुमार, मुकेश कुमार, सनी कुमार, रामजी साह और खुर्शीद आलम सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र को उपेक्षित रखा गया है. अब तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू नहीं होने लोगों को परेशानी हो रही है.

सड़क मार्ग से आना-जाना महंगा
आसपास के स्टेशनों पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों से ही जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि चमुआ, हरिनगर, भैरोगंज, बगहा, साठी, चनपटिया, कुमारबाग, गोखुला, मरजदवा और सिकटा जैसे रोडसाइड स्टेशनों से जुड़े लोगों को अनुमंडल और जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए रेल सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. सड़क मार्ग से जाना महंगा पड़ रहा है.

समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश का इंतजार
स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि यहां सवारी गाड़ी चलाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल से अब तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश प्राप्त होते ही सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.