बेतिया: जिले में ससुराल आए एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं, युवक के परिजनों ने ससुराल वालो पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना शनिचरी थाना क्षेत्र के बरवा ओझा गांव पंचायत के जमुनिया कैथवलिया गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
शादी बाद से ही पति-पत्नी के बीच चल रहा था तनाव
मृत युवक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के भगौना गांव निवासी राकेश गिरी के रुप में हुई है. जो शुक्रवार को अपने ससुराल कैथवलिया गांव आया था. वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है की राकेश की शादी 15 वर्ष पहले कैथवलिया गांव के प्रभु गिरी की बेटी से हुई थी. लेकिन शादी बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था. जिसको लेकर राकेश के ससुर ने उसपर कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था. पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर पंचायती भी हुई थी लेकिन सुलह नहीं हो पाई थी.
ससुराल पक्ष पर हत्या का लगा आरोप
बताया जाता है कि राकेश गिरी से ससुराल वालों ने दो लाख रुपये का डिमांड किया था. जिसके बाद 21 फरवरी को राकेश गिरी एक लाख रुपये ले अपने ससुराल पहुचा था और फिर वापस घर नहीं लौटा. राकेश गिरी के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि वह अपने दूसरे बेटे के साथ राकेश को ढूंढ़ते हुए जब उसके ससुराल पहुंचे, तो देखा की राकेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मृतक के पिता के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.