ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:02 PM IST

घटना के बाद मौके से कैश वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है. वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद लौरिया थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराकर सड़क पर से जाम को हटवाया.

बेतिया
बेतिया

बेतिया: शहर में एकबार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां लौरिया से बगहा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक ऑटो और कैश वाहन में आमने-सामने की जोदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो चालक समेत एक ही परिवार के 3 बच्चे की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इघर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची लौरिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया.

घायलों का इलाज बेतिया अस्पताल में जारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौतरवा थाने के राय बहुवरी निवासी रवि कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लौरिया से खरीदारी कर वापस आपने गांव राय बहुवरी जा रहे थे. इसी दौरान लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया धंगड टोली के पास तेज गति में आ रहे कैश वाहन ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में रवि श्रीवास्तव के दो बेटे, एक बेटी और ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि रवि श्रीवास्तव और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जारी है.

वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार
घटना के बाद मौके से कैश वाहन चालाक गाड़ी लेकर फरार हो गया है. वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद लौरिया थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराकर सड़क पर से जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि रवि श्रीवास्तव की बहन की शादी 30 जून को होने वाली थी. शादी की खरीदारी करने के लिए ही रवि अपने पूरे परिवार के साथ लौरिया बाजार गए हुए थे. घर वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया: शहर में एकबार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां लौरिया से बगहा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक ऑटो और कैश वाहन में आमने-सामने की जोदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो चालक समेत एक ही परिवार के 3 बच्चे की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इघर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची लौरिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया.

घायलों का इलाज बेतिया अस्पताल में जारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौतरवा थाने के राय बहुवरी निवासी रवि कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लौरिया से खरीदारी कर वापस आपने गांव राय बहुवरी जा रहे थे. इसी दौरान लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया धंगड टोली के पास तेज गति में आ रहे कैश वाहन ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में रवि श्रीवास्तव के दो बेटे, एक बेटी और ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि रवि श्रीवास्तव और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जारी है.

वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार
घटना के बाद मौके से कैश वाहन चालाक गाड़ी लेकर फरार हो गया है. वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद लौरिया थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराकर सड़क पर से जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि रवि श्रीवास्तव की बहन की शादी 30 जून को होने वाली थी. शादी की खरीदारी करने के लिए ही रवि अपने पूरे परिवार के साथ लौरिया बाजार गए हुए थे. घर वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.