बेतिया: बिहार के बेतिया से एक युवक की लाश (Dead Body Of Youth In Bettiah) मिलने की खबर आ रही हैं. नौतन थाना अंतर्गत दबरिया पंचायत के बैकुंठवा गांव में आम के बगीचे में 25 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, मृतक ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव देखा उसके बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, मृतक के शव मिलने से परिवार के लोगों में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में एक घर से मिली मां और उसके 2 बच्चों की लाश, महिला का पति गिरफ्तार
"मेरे बेटे की शादी का सिर्फ नौ दिन बाकी था और किसी ने उसकी हत्या कर दी है. हमलोग दोनों एक साथ ही शाम में चार बजे खाना खाये थे." - बाला महतो, मृतक के पिता
आम के बगीचे में युवक का शव: दरअसल यह मामला नौतन थाना इलाके के बैकुंठवा गांव की है. ग्रामीण मदन सिंह के आम के बगीचे में 25 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के पिता बाला महतो ने बताया कि उनका बेटा अनिल कुमार गुरूवार की शाम किसी से पैसा लेने के दबरिया पंचायत की तरफ आया था. जब वह वापस देर रात होने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो सुबह होते ही हमलोगों ने खोजबीन शुरू कर दिया. उसी समय जानकारी मिली कि आम के बगीचे में शव मिला है. बेटे की मृत्यु होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान नुनिया टोली निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है.
जीएमसीएच के डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि: सूचना मिलते ही मौके पर नौतन थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या फिर आत्महत्या.