ETV Bharat / state

बेतिया: गायब युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - youth murder in bettiah

बेतिया में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है. इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बसंतपुर गांव के बसंत मांझी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

bettiah
युवक का शव
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:44 PM IST

बेतिया: मटियरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के उत्तर त्रिवेणी कैनाल के उत्तरी किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

महिलाओं ने दी जानकारी
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी हीरा मांझी के 20 वर्षीय पुत्र गोविंद मांझी के रूप में हुई है. जो सोमवार से गायब था. मिली जानकारी के अनुसार परिजन सोमवार की रात से ही उसकी खोजबीन कर रहे थे. सुबह में बसंतपुर गांव की महिलाएं घास काटने चरिहानी सरेह में गईं, तो त्रिवेणी कैनाल के उत्तरी किनारे पर युवक का शव देखकर शोर मचाने लगी.

कैनाल के किनारे फेंका शव
महिलाओं ने इसकी सूचना बसंतपुर गांव के लोगों को दी. युवक के हाथ, पैर और छाती में धारदार बरछी से जगह-जगह छेद कर दी गई थी. शव देखने के बाद यह पता चला कि उसे बेरहमी से पीटकर गर्दन में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर उसकी लाश को त्रिवेणी कैनाल के किनारे फेंक दिया गया है.

bettiah
मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गौनाहा बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ अमित कुमार, मटियरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार और गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मटियरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है. अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता हीरा मांझी ने बताया कि गांव के ही लोगों ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने दबी जुबान में इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. मृतक के हत्या मामले में बसंतपुर गांव के बसंत मांझी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. बता दें गांव के ही एक दलित लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर पिछले माह दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई थी.

बेतिया: मटियरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के उत्तर त्रिवेणी कैनाल के उत्तरी किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

महिलाओं ने दी जानकारी
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी हीरा मांझी के 20 वर्षीय पुत्र गोविंद मांझी के रूप में हुई है. जो सोमवार से गायब था. मिली जानकारी के अनुसार परिजन सोमवार की रात से ही उसकी खोजबीन कर रहे थे. सुबह में बसंतपुर गांव की महिलाएं घास काटने चरिहानी सरेह में गईं, तो त्रिवेणी कैनाल के उत्तरी किनारे पर युवक का शव देखकर शोर मचाने लगी.

कैनाल के किनारे फेंका शव
महिलाओं ने इसकी सूचना बसंतपुर गांव के लोगों को दी. युवक के हाथ, पैर और छाती में धारदार बरछी से जगह-जगह छेद कर दी गई थी. शव देखने के बाद यह पता चला कि उसे बेरहमी से पीटकर गर्दन में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर उसकी लाश को त्रिवेणी कैनाल के किनारे फेंक दिया गया है.

bettiah
मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गौनाहा बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ अमित कुमार, मटियरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार और गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मटियरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है. अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता हीरा मांझी ने बताया कि गांव के ही लोगों ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने दबी जुबान में इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. मृतक के हत्या मामले में बसंतपुर गांव के बसंत मांझी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. बता दें गांव के ही एक दलित लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर पिछले माह दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.