बेतिया: नरकटियागंज नगर के एसएसबी कैंप के सामने एक नवनिर्मित घर में एक युवक की लाश मिली. शव मिलने की सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि, अब तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
घास काटकर लौट रही महिलाओं ने देखा शव
बताया जाता है कि रविवार की शाम में घास काटकर घर लौट रही महिलाओं ने उक्त शव को देखा और गांव जाकर इसकी सूचना लोगों को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के सिर को बुरी तरह कुचला गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों के तलाश जारी है.
वहीं, विभत्स हालत में युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की. वहीं, आसपास के थानों में भी गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंचने में जुटी है.