ETV Bharat / state

Bagaha News: VTR के जंगल से मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन स्थित गोबरहिया अडगना टोला के समीप वीटीआर के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान कराने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

dead body of unknown youth found in vtr
dead body of unknown youth found in vtr
author img

By

Published : May 15, 2023, 2:03 PM IST

बगहा: लौकरिया थाना की पुलिस ने मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से एक शव बरामद किया है. बताया जाता है कि जंगल के भीतर से तकरीबन 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव को स्थानीय चरवाहों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि उक्त शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

पढ़ें- Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में गोली मारकर किसान की हत्या, अपराधी फरार

मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से अज्ञात शव बरामद: पुलिस का कहना है कि अडंगना टोला के पास पेड़ से शव लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों और थानों में अज्ञात युवक के शव का फोटो भेजा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके. लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.

"प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. शव की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है."- अभय कुमार,लौकरिया थानाध्यक्ष

शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त: जिस जगह पर युवक का शव मिला है, वह बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला अंतिम स्टेशन है. यहां से कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश का बॉर्डर शुरू हो जाता है. लिहाजा संभावना जताई जा रही है की उक्त युवक उत्तर प्रदेश का भी हो सकता है और इस इलाके में अपने किसी रिश्तेदारी में आया हो. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखेगी ताकि युवक की पहचान किए जाने पर उसके परिजनों को शव सौंपा जा सके.

बगहा: लौकरिया थाना की पुलिस ने मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से एक शव बरामद किया है. बताया जाता है कि जंगल के भीतर से तकरीबन 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव को स्थानीय चरवाहों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि उक्त शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

पढ़ें- Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में गोली मारकर किसान की हत्या, अपराधी फरार

मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से अज्ञात शव बरामद: पुलिस का कहना है कि अडंगना टोला के पास पेड़ से शव लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों और थानों में अज्ञात युवक के शव का फोटो भेजा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके. लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.

"प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. शव की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है."- अभय कुमार,लौकरिया थानाध्यक्ष

शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त: जिस जगह पर युवक का शव मिला है, वह बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला अंतिम स्टेशन है. यहां से कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश का बॉर्डर शुरू हो जाता है. लिहाजा संभावना जताई जा रही है की उक्त युवक उत्तर प्रदेश का भी हो सकता है और इस इलाके में अपने किसी रिश्तेदारी में आया हो. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखेगी ताकि युवक की पहचान किए जाने पर उसके परिजनों को शव सौंपा जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.