बेतिया: मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के चैनपुर गांव के सरेह में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. वह काठमांडू में काम करता था. वह कल ही अपने घर लौटा था. पेड़ से लटके शव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सूचना मिलने पर जैसे ही मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंची तो, शव वहां से गायब था. परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: बड़हिया स्टेशन के पास मिला शख्स का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका
चैनपुर गांव का निवासी
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के चैनपुर गांव के वार्ड नंबर 5 की है. मृत व्यक्ति की पहचान बहुअरवा पंचायत के चैनपुर गांव निवासी मोहन महतो के रूप में हुई हैं. जब पुलिस मोहन महतो के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था.
"प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मानसिक रूप से मोहन विक्षिप्त था. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अमित कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: धमदाहा के युवक की हिमाचल में मौत, सड़क किनारे मिला शव, परिवार ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
काठमांडू में करता था मजदूरी
बता दें कि घटना के बाद पत्नी और मृतक के दोनों बेटे घर पर नहीं थे. मोहन महतो काठमांडू में मजदूरी करता था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बच्चे की तबीयत खराब होने की सूचना पाकर मोहन काठमांडू से लौटा था. ग्रामीणों के मुताबिक मोहन बहुत ही सीधा-साधा इंसान था.