बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के पुरानी त्रिवेणी नहर के पुल के नीचे विशालकाय मगरमच्छ का शव बरामद हुआ है. वन विभाग इस मौत को स्वाभाविक मौत बता रहा है. कुछ लोगों ने बीते सोमवार के दिन अर्धचेतन अवस्था मे पुल के नीचे नहर के किनारे मगरमच्छ को लोगों ने देखा. उसका आधा शरीर पानी से बाहर था और आधा पानी के अंदर. मंगलवार को भी इस व्यवस्था में मगरमच्छा को वापस देखा गया. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी.
यह भी पढ़ें: कंपकपाती ठंड में धूप सेंक रहा था 12 फीट का अजगर, देखकर लोगों के उड़े होश
पोस्टमार्टम के लिए भेजा मगरमच्छ का शव: स्थानीय लोगों की माने तो सोमवार के दिन मगरमच्छ धूप सेंक रहा था. कुछ देर बाद पानी के अंदर चला गया. लेकिन मंगलवार की सुबह ठीक उसी जगह पर मगरमच्छ मृत पाया गया. इसकी जानकारी स्थानीय रेंजर अवधेश कुमार सिंह को दी गयी. सूचना के फौरन बाद वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाया गया. जहां जांच के बाद मगरमच्छ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें: गैंडे ने गन्ने के खेत में डाला डेरा, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान
मृत मगरमच्छ की उम्र करीब 70 साल: रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मगरमच्छ 15 फीट लम्बा और उसका वजन 3 से 4 क्विंटल के आसपास है. उसके कुछ दांत भी टूट चुके हैं. नेचर गाइड वर्ल्ड सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि यह मगरमच्छ की उम्र 70 वर्ष के आसपास है. प्रथम दृष्टया अपनी उम्र पूरी कर लेने के बाद उसकी स्वाभाविक मौत लग रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट रूप से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. वरीय वन अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.