बगहा: यहां के चौतरवा थाना के धर्माख्ता कांटा के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान प्रतापपुर निवासी गोविंद राम के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर उसका शव फेंक दिया है. घटना बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग के परसौनी-धर्माख्ता इलाके की बताई जा रही है.
ये भी पढें- पूर्णिया: संदेहास्पद स्थिति में 2 महिलाओं का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
युवक के परिजनों से जताई हत्या की आशंका
परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव का ही चन्देश्वर राम, गोविंद को अपने साथ बाइक पर लेकर कहीं गया था. देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने साथ गए युवक चन्देश्वर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पैदल आएगा. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ अता-पता नहीं चला और सुबह एनएच- 727 के किनारे एक शव होने की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान गोविंद के रूप में की.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. गोविंद की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है और गांव के युवक पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.