बेतिया: कालीबाग ओपी पुलिस ने मंगलवार की एक किशोर का शव बरामद किया. मृतक की पहचान मनुआपुल ओपी के गुरुवलिया बेलदार गांव निवासी होमगार्ड जवान विनोद महतो के 14 वर्षीय बेटे नवीन कुमार के रूप में हुई.
बीते 5 दिनों से था लापता
मृतक के परिजनों ने नवीन की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि 5 दिन पहले नवीन को उसके गांव के दोस्त अपने साथ ले गए थे जिसके बाद से वह लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी जब नवीन नहीं मिला था तो परिजनों ने मनुआपुल ओपी में मामला दर्ज कराया था. बता दें कि पुलिस ने शव को वसंत टोला से जमदार टोला जाने वाली सड़क के पास से बरामद किया है.
कबड्डी खेलने के दौरान दोस्तों के साथ हुआ था झगड़ा
मृतक के पिता विनोद महतो ने बताया कि कबड्डी खेलने के दौरान नवीन का गांव के ही दो बच्चे के साथ झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस झगड़े के दूसरे दिन यानी 10 सितंबर की शाम नवीन के दोस्त सुधन राम उसे बुलाकर अपने साथ ले गया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था.
मृतक के पिता ने आगे बताया जब उनका बेटा अभी काफी देर तक घर वापस नहीं आया. उन्होंने उसकी तलाश आस पड़ोस के गांव सगे संबंधियों के यहां की. जिसके बाद 13 सितंबर को हुए अपने पड़ोसी के साथ मनुआपुल हां पर उन्होंने अपने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बारे में काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बसंत टोला से जामदार टोला जाने वाली सड़क में जल-जमाव के कारण काफी दिनों से बंद है. खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि शव देखने से यह प्रतित होता है कि बच्चे की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है. ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.