पश्चिम चंपारण(बगहा): ठेले में शव ढोने की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. यह दूसरी दफा है जब कोरोना काल के बीच परिजन मृत व्यक्ति को ठेले पर लेकर घर और फिर श्मशान घाट पहुंचे.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन
ठेले पर हेल्थ सिस्टम
कोरोना काल के बीच ऐसा अक्सर देखने को मिला है कि परिजन बीमार व्यक्ति का इलाज कराने के लिए ठेले का सहारा लेते हैं. लेकिन अब तो मृत को भी जुगाड़ से ही श्मशान तक ले जाया जा रहा है. यहां मॉर्चरी वैन नहीं है, लिहाजा लोगों को दिक्कतें होती हैं.
नहीं है शव वाहन
हार्ट अटैक से मृत व्यक्ति को ठेला पर लादकर परिजनों द्वारा ले जाने का वीडियो सामने आया है. बगहा नगर थाना के गोड़ियापट्टी निवासी बाबूलाल सहनी मीना बाजार में आम खरीदने पहुंचे थे. तभी अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े. लोगों ने आनन फानन में बाबूलाल को ठेला पर लाद कर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूरे जिले में मात्र एक शव वाहन
हार्ट अटैक से मौत के बाद बाबूलाल के शव को ठेले में ही लादकर परिजन वापस लेकर आए. अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में अब तक शव वाहन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिसके चलते आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आया करती हैं. बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही है, जो मानवता को तार-तार कर रहा है.