ETV Bharat / state

बेतिया: रूढ़िवादी बेड़ियों को तोड़ बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, बेटों के रहते किया अंतिम संस्कार

Bettiah News नरकटियागंज में रूढ़ीवादी बेड़ियों को तोड़ बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी (Daughter Cremated Father in Narkatiaganj) है. बेटो के रहते हुए भी रचना ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. बेटी ने पुरानी मान्यता को तोड़ते हुए पिता की अर्थी को ना केवल कंधा दिया, बल्कि श्मशान तक जाकर मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार
बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:25 AM IST

नरकटियागंज में रूढ़ीवादी बेड़ियों को तोड़ती बेटी

बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में पुरानी मान्यता (Old Belief in Narkatiaganj) को पीछे छोड़ती एक बेटी ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी है. रुंधे गले और बहते आसुओं के बीच पुरुष प्रधान समाज में बेटी ने एक ऐसा उदाहरण पेश कर बता दिया है कि बेटा और बेटी समान होते हैं. प्रकाशनगर के रहने वाले प्रमोद जायसवाल की बेटी रचना जायसवाल उर्फ मिनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. नगर के चीनी मिल मुक्तिधाम घाट पर जब रचना अपने पिता के शव को कंधा देते हुए निकली तो देखने वाले अपने आंख के आंसुओ को नहीं रोक सके.

ये भी पढ़ें-रोहतास में रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ श्मशान घाट पहुंची बेटी, पिता को दी मुखाग्नि, देखें VIDEO

बेटी ने निभाया बेटों का फर्ज: रचना ने बताया कि उसके लिए मां और पिता से बढ़कर कोई नहीं है. वह उन सारे रस्मों की अदायगी करेगी जो बेटे करते हैं. रचना ने हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार अंतिम संसकार की वह सारी क्रियाएं की, जिसे माता-पिता के निधन के बाद बेटे करते हैं. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेटियां और महिलाएं श्मशान में नहीं जाती हैं. मान्यता यह भी है कि बेटा न होने पर भी बेटियां पिता की अर्थी को कंधा या मुखाग्नि नहीं दे पाती हैं लेकिन नरकटियागंज में मंगलवार को ऐसा नहीं हुआ. प्रमोद जायसवाल के निधन के बाद उनकी बेटी ने ना केवल मुखाग्नि दी, बल्कि उन सारे रस्मों को भी अदा किया.


"मेरे लिए मां और पिता से बढ़कर कोई नहीं है. मैं उन सभी रस्मों की अदायगी करूंगी जो बेटे करते हैं. मैंने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार की वह सारी क्रियाएं की, जिसे माता-पिता के निधन के बाद बेटे करते हैं. घर के अन्य सदस्यों को पिता के प्रोपर्टी से मतलब है लेकिन मुझे अपने पिता से बेपनाह प्यार है."- रचना जायसवाल


पिता के लिए दिल्ली से आई रचना: प्रकाश नगर निवासी प्रमोद जायसवाल का निधन मंगलवार की अहले सुबह हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिता के बीमार होने की खबर मिलते ही बेटी रचना बीते 29 दिसंबर को दिल्ली से पटना आ गई थी. रचना दिल्ली में रहती है और पिछले कई दिनो से अपने बीमार पिता के इलाज और सेवा में लगी हुई थी. रचना ने बताया कि घर के अन्य सदस्यो को हमारे पिता के प्रोपर्टी से मतलब है लेकिन उसे अपने पिता से बेपनाह प्यार है. वह अपने माता-पिता को नहीं भूल सकती. आज जब उनके अंतिम समय का वक्त आया तो वो उनके साथ है.

ये भी पढ़ें- 'मुझे मुखाग्नि सिर्फ तुम ही देना...' पति की आखिरी इच्छा पत्नी ने की पूरी

नरकटियागंज में रूढ़ीवादी बेड़ियों को तोड़ती बेटी

बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में पुरानी मान्यता (Old Belief in Narkatiaganj) को पीछे छोड़ती एक बेटी ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी है. रुंधे गले और बहते आसुओं के बीच पुरुष प्रधान समाज में बेटी ने एक ऐसा उदाहरण पेश कर बता दिया है कि बेटा और बेटी समान होते हैं. प्रकाशनगर के रहने वाले प्रमोद जायसवाल की बेटी रचना जायसवाल उर्फ मिनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. नगर के चीनी मिल मुक्तिधाम घाट पर जब रचना अपने पिता के शव को कंधा देते हुए निकली तो देखने वाले अपने आंख के आंसुओ को नहीं रोक सके.

ये भी पढ़ें-रोहतास में रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ श्मशान घाट पहुंची बेटी, पिता को दी मुखाग्नि, देखें VIDEO

बेटी ने निभाया बेटों का फर्ज: रचना ने बताया कि उसके लिए मां और पिता से बढ़कर कोई नहीं है. वह उन सारे रस्मों की अदायगी करेगी जो बेटे करते हैं. रचना ने हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार अंतिम संसकार की वह सारी क्रियाएं की, जिसे माता-पिता के निधन के बाद बेटे करते हैं. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेटियां और महिलाएं श्मशान में नहीं जाती हैं. मान्यता यह भी है कि बेटा न होने पर भी बेटियां पिता की अर्थी को कंधा या मुखाग्नि नहीं दे पाती हैं लेकिन नरकटियागंज में मंगलवार को ऐसा नहीं हुआ. प्रमोद जायसवाल के निधन के बाद उनकी बेटी ने ना केवल मुखाग्नि दी, बल्कि उन सारे रस्मों को भी अदा किया.


"मेरे लिए मां और पिता से बढ़कर कोई नहीं है. मैं उन सभी रस्मों की अदायगी करूंगी जो बेटे करते हैं. मैंने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार की वह सारी क्रियाएं की, जिसे माता-पिता के निधन के बाद बेटे करते हैं. घर के अन्य सदस्यों को पिता के प्रोपर्टी से मतलब है लेकिन मुझे अपने पिता से बेपनाह प्यार है."- रचना जायसवाल


पिता के लिए दिल्ली से आई रचना: प्रकाश नगर निवासी प्रमोद जायसवाल का निधन मंगलवार की अहले सुबह हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिता के बीमार होने की खबर मिलते ही बेटी रचना बीते 29 दिसंबर को दिल्ली से पटना आ गई थी. रचना दिल्ली में रहती है और पिछले कई दिनो से अपने बीमार पिता के इलाज और सेवा में लगी हुई थी. रचना ने बताया कि घर के अन्य सदस्यो को हमारे पिता के प्रोपर्टी से मतलब है लेकिन उसे अपने पिता से बेपनाह प्यार है. वह अपने माता-पिता को नहीं भूल सकती. आज जब उनके अंतिम समय का वक्त आया तो वो उनके साथ है.

ये भी पढ़ें- 'मुझे मुखाग्नि सिर्फ तुम ही देना...' पति की आखिरी इच्छा पत्नी ने की पूरी

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.