बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में राशनकार्ड बनवाने में निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ आरटीपीएस काउंटरों पर जुट रही है. इस दौरान सोशल व फिजिकल डिस्टेश की धज्जियां उड़ रही है. वहीं पास में ही बैठे अधिकारियों को इसकी खबर भी नहीं हो रही है.
सुबह से ही काउंटर पर जुट रही है भीड़
राशनकार्ड में निवास प्रमाण पत्र लगने के कारण उसे बनवाने के लिए भितहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए आवेदक अपने-अपने आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही लाइन में लग जा रहे है. चिलचिलाती धूप में लोग लाइन में खड़ा होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. वही यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे है. लोग लाइन में एक दूसरे के पीछे रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि देर से आने पर लंबी लाइन लग जाती है. इस कारण लोगों की बारी आते-आते काउंटर बन्द हो जाता है. इसको देखते हुए लोग काउंटर खुलने से पहले ही आ जाते है.
‘मास्क लगा कर ही आये आवेदक’
सीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि राशन कार्ड के आवेदन करने हेतु लोग निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे है. आवेदन कर्ताओं से बार-बार अपील किया जा रहा है कि आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान हर हाल में रखे है और मास्क लगाकर ही काउंटर पर खड़े हो. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.