प.चंपारण(बगहा): बगहा के पटखौली थाना के पिपरा गांव में आज हड़कंप मच गया. जब आईपीएस विकास वैभव चौराहा स्थित सुरेश चौधरी के पोखरा में एक मगरमच्छ पहुंच गया. यह मगरमच्छ गंडक नदी से निकलकर एक तालाब में पहुंच गया. और तालाब की मछलियों का शिकार करने लगा. काफी देर तक लोगों की जान आफत में रही.
मगरमच्छ पहुंचा रिहायशी इलाके में
मगरमच्छ के रिहायशी इलाके में घुसने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया.जाड़े का मौसम आते ही रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी इसी तरह से घुसने लगते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों से निकलकर वनीय जीव आसपास के गांवों में पहुंच जा रहे हैं. दो दिन पूर्व मंगलपुर औसानी गांव में एक व्यक्ति के घर के समीप बांस के पेड़ पर 10 फीट लम्बा अजगर देखने को मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. बाद में वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.
गांव के पोखर में मिला मगरमच्छ
बताया जाता है कि मगरमच्छ गंडक नदी से विचरण कर इस रिहायशी इलाके में पहुंचा था और तालाब में पाले गए मछलियों को अपना निवाला बना रहा था. ग्रामीणों ने इस मगर को पकड़कर वन विभाग के किया सुपुर्द कर दिया है.