बेतिया: जिले के नरकटियागंज से बड़ी खबर आ रही है. शहर में पुलिस की वर्दी में आए अपराधी अब लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बैंक से लक्ष्मण राम अपने पत्नी के साथ 49 हजार रुपये निकालकर एलआईसी का प्रीमियम जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के वर्दी में दो अपराधी सामान जांच के क्रम में झोला में रखे 49 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
मौके पर थी पेट्रॉलिंग गाड़ी मौजूद
बताया जाता है कि मौके पर पुलिस की पेट्रॉलिंग गाड़ी मौजूद थी. एएसआई जेपी सिंह से जब मिडिया ने सवाल किया तो जवाब बेहद शर्मनाक था. उन्होंने कहा कि वहीं लिखिए जो वह बता रहा है. सवाल किया गया कि नरकटियागंज में ऐसी घटना लगातार बढ़ रही है, तो उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है.
पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप
पीड़ित लक्ष्मण राम और पत्नी कुसुम देवी पुलिस पर आरोप लगा रही है. सवाल भी उठना लाजमी है कि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर मौजूद थी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले भी पुलिस वर्दी में ही थे. वहीं, पीड़ित लक्ष्मण राम और उनकी पत्नी पुलिस से गुहार लगा रही है. अभी तक वर्दीधारियों का पता नहीं चला है.