ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से एक लाख की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम

चनपटिया में एक फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से एक लाख लूट का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है. पुलिस अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

etv bharat
हथियार के दम पर अपराधियों ने लूटे 1 लाख रुपये.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:06 PM IST

वेस्ट चंपारण: जिले के चनपटिया स्थित पकड़िहार दुर्गा मंदिर के नजदीक भारत फाइनेंस कंपनी कर्मचारी रोशन कुमार से अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की. रोशन कुमार मूल रूप से छपरा जिले के निवासी हैं, जो चनपटिया शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है घटना
जानकारी के मुताबिक, रोशन कुमार मंगलवार की सुबह सेंटर मीटिंग करने के लिए लखौरा एवं मिश्रौली गांव में गए थे. जहां करीब चार-पांच जगह मीटिंग करने के बाद क्षेत्र से रुपयों का कलेक्शन कर वापस अपने कार्यालय चनपटिया जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने रोशन को ओवरटेक कर रोक लिया और एक अपराधी ने गला दबाते हुए उनका बैग छीन लिया. वहीं, दूसरे अपराधी ने उनकी पीठ पर पिस्टल सटा रखी थी. लूट को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो निकले.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. इधर फाइनेंस कर्मी रोशन कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर एफआईआर भी दर्ज कराया है. इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

वेस्ट चंपारण: जिले के चनपटिया स्थित पकड़िहार दुर्गा मंदिर के नजदीक भारत फाइनेंस कंपनी कर्मचारी रोशन कुमार से अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की. रोशन कुमार मूल रूप से छपरा जिले के निवासी हैं, जो चनपटिया शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है घटना
जानकारी के मुताबिक, रोशन कुमार मंगलवार की सुबह सेंटर मीटिंग करने के लिए लखौरा एवं मिश्रौली गांव में गए थे. जहां करीब चार-पांच जगह मीटिंग करने के बाद क्षेत्र से रुपयों का कलेक्शन कर वापस अपने कार्यालय चनपटिया जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने रोशन को ओवरटेक कर रोक लिया और एक अपराधी ने गला दबाते हुए उनका बैग छीन लिया. वहीं, दूसरे अपराधी ने उनकी पीठ पर पिस्टल सटा रखी थी. लूट को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो निकले.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. इधर फाइनेंस कर्मी रोशन कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर एफआईआर भी दर्ज कराया है. इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.