बेतिया: बीते 24 दिसंबर को जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव में स्वर्ण व्यवसाई को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार को ही फोन पर लगातार 5 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिल रही है. इससे पूरा परिवार दहशत में है और पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.
दहशत में रह रहे घायल स्वर्ण व्यवसायी विजय कुमार सोनी के पिता और भाभी बेतिया एसपी निताशा गुड़िया से मुलाकात करने एसपी ऑफिस पहुंची. जहां घायल विजय कुमार सोनी के पिता राजेंद्र साह और भाभी सीमा देवी फूट-फूट कर रोने लगी. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई. घायल स्वर्ण व्यवसाई के पिता ने रोते हुए कहा कि मेरे बेटे को पहले अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और अब फोन कर 5 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. अब हमारे परिवार का क्या होगा?
दहशत में है पूरा परिवार
घायल स्वर्ण व्यवसाई विजय कुमार सोनी की भाभी ने भी बताया कि बेतिया एसपी से मुलाकात हुई. लेकिन इस मामले को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं निकला. अपराधियों की ओर से लगातार फोन पर रंगदारी देने के लिए धमकी मिल रही है. हमारा पूरा परिवार दहशत में है.
पुलिस के लिए चुनौती
बता दें कि बीते 24 दिसंबर को बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा में स्वर्ण व्यवसाई को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस गोलीकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के बाद से ही अपराधियों की ओर से पीड़ित परिवार को फोन पर लगातार धमकी मिल रही है. इससे स्वर्ण व्यवसाई का पूरा परिवार दहशत में है. स्वर्ण व्यवसायी को पहले गोली मारना और फिर अपराधियों की ओर से उसके परिजनों से फोन पर रंगदारी मांगना. ये पुलिस के लिए खुली चुनौती जैसा है.