ETV Bharat / state

लूट की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार, 4 पुलिस को चकमा देकर फरार - etv bharat

पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधी के पास से देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है. हालांकि इस दौरान चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:48 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी (Raid on Secret Information) कर लूट की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. हालांकि चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. यह कार्रवाई गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur Police Station Area) के घोघा चौक से हुई.

ये भी पढ़ें- UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा चौक पर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए है. जिसके बाद बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा और तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.

इस संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोघा चौक पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वहां जुटे हैं. जिसके बाद उनके द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. जिसके बाद टीम द्वारा छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी ने बताया कि बेतिया से चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव जाने वाले एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए थे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में बहुरानी के साथ थी 'वो', पुलिस भी देखकर है हैरान

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी (Raid on Secret Information) कर लूट की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. हालांकि चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. यह कार्रवाई गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur Police Station Area) के घोघा चौक से हुई.

ये भी पढ़ें- UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा चौक पर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए है. जिसके बाद बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा और तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.

इस संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोघा चौक पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वहां जुटे हैं. जिसके बाद उनके द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. जिसके बाद टीम द्वारा छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी ने बताया कि बेतिया से चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव जाने वाले एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए थे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में बहुरानी के साथ थी 'वो', पुलिस भी देखकर है हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.