ETV Bharat / state

Bagaha Crime : यूपी से बिहार आ रहा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस - बगहा में देसी पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

बगहा में देसी पिस्टल के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार युवक यूपी से बिहार आ रहा था, उसी दौरान वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने उसे धर दबोचा.

देसी पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
देसी पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:19 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में पुलिस ने यूपी बिहार सीमा पर अवस्थित बांसी चेक पोस्ट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक 9 mm देसी पिस्टल और 32 mm का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी यूपी के पडरौना जिला अंतर्गत अमवा खिरकिया का रहने वाला है. उसकी पहचान तैयब अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस इस गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bagaha Crime News: मेले में चली गोली, बाल-बाल बचे मुखिया.. समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन

बांसी चेक पोस्ट पर हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तारी को लेकर एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर डेली रूटीन के तहत वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यूपी की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक बिहार के धनहा थाना क्षेत्र में बांसी चेक पोस्ट के रास्ते आ रहे थे. पुलिस को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, जिसके बाद वे दोनों भागने लगे जिसमें से एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया.

एक अपराधी फरार: जब गिरफ्तार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर पहले से यूपी में आपराधिक मामला दर्ज है, बिहार में वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले था या आर्म्स सप्लाई करने आ रहा था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही एक फरार युवक को पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

"वाहन जांच अभियान के क्रम में इसको पकड़ा गया है, दो लोग यूपी की तरफ से आ रहे थे. पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें एक को पकड़ लिया गया और एक भाग गया. फरार युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक पर पहले से यूपी में आपराधिक मामला दर्ज है"- किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी बगहा

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तारः वहीं, दूसरी तरफ ठकराहा थाना की पुलिस ने दो चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बगहाः बिहार के बगहा में पुलिस ने यूपी बिहार सीमा पर अवस्थित बांसी चेक पोस्ट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक 9 mm देसी पिस्टल और 32 mm का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी यूपी के पडरौना जिला अंतर्गत अमवा खिरकिया का रहने वाला है. उसकी पहचान तैयब अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस इस गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bagaha Crime News: मेले में चली गोली, बाल-बाल बचे मुखिया.. समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन

बांसी चेक पोस्ट पर हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तारी को लेकर एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर डेली रूटीन के तहत वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यूपी की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक बिहार के धनहा थाना क्षेत्र में बांसी चेक पोस्ट के रास्ते आ रहे थे. पुलिस को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, जिसके बाद वे दोनों भागने लगे जिसमें से एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया.

एक अपराधी फरार: जब गिरफ्तार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर पहले से यूपी में आपराधिक मामला दर्ज है, बिहार में वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले था या आर्म्स सप्लाई करने आ रहा था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही एक फरार युवक को पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

"वाहन जांच अभियान के क्रम में इसको पकड़ा गया है, दो लोग यूपी की तरफ से आ रहे थे. पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें एक को पकड़ लिया गया और एक भाग गया. फरार युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक पर पहले से यूपी में आपराधिक मामला दर्ज है"- किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी बगहा

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तारः वहीं, दूसरी तरफ ठकराहा थाना की पुलिस ने दो चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.