पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण में शव की बरामदगी हुई है. बगहा में एनएच 727 पर सड़क किनारे नाली से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान शहर के डुमवलिया मोहल्ला निवासी राम सेवक चौधरी के पुत्र चंदेश्वर चौधरी (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों का कहना है कि युवक की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. मौत कैसे हुई है यह आश्चर्य का विषय है.
ये भी पढ़ें - Bettiah News: तीन दिनों से लापता किशोर का कोहड़ा नदी से मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बगहा में युवक का शव बरामद : बताया जाता है कि तीन दिन पहले अपने घर से गायब युवक का शव नाली से मिला है. परिजन चंदेश्वर को लगातार ढूंढ रहे थे. इसी दौरान उसका शव घर से तकरीबन 300 मीटर दूर एक नाली में पड़ा मिला, जिसे राहगीरों ने देखा. शव मिलने की सूचना 112 को दी गई सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.
''स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.''- नीतीश कुमार, पटखौली थाना ओपी प्रभारी
रो-रोकर परिजनों का हाल बुरा : इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वार्ड पार्षद मोहम्मद इमरान ने बताया कि युवक की नाली में डूबने से मौत हुई है. लिहाजा प्रशसन की तरफ से युवक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि वह एक गरीब परिवार से आता है. फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.