ETV Bharat / state

Bettiah Crime: दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान, महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग - Bihar News

बिहार के बेतिया में जिंदा जलाने (Woman burnt alive in Bettiah) का मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में महिला को जिंदा जलाया
बेतिया में महिला को जिंदा जलाया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 1:49 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में दहेज लोभियों की करतूत जानकर रूह कांप जाएगी. ससुराल वालों ने एक महिला को घर में बंदकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. जीएमसीएच में जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही है. घटना जिले के नौतन थाना अंतर्गत खड्डा टोला की बतायी जा रही है. पुलिस ने महिला के पति समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Katihar Crime: युवक को किरोसिन डालकर जिंदा जलाया, मौत के बाद परिवार में कोहराम

बेतिया में महिला को जिंदा जलायाः पीड़िता की पहचान किरण देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने महिला के पति जितेंद्र कुमार, सास और ननद पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. इसके लिए लगातार मारपीट की जा रही थी. शनिवार की रात भी ससुराल वालों ने महिला को कमरे में बंद कर मारपीट की और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.

कमरे में बंदकर घटना को अंजामः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीड़िता के अनुसार उसका पति, सास और ननद ने मिलकर मारपीट की. गला दबाया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग इक्कठा हुआ तो घर वाले फरार हो गए.

"ससुराल वाले दहेज के लिए मांग कर रह थे. शनिवार की रात कमरे में बंद कर गला दबाकर मेरे साथ मारपीट की गई और देह में आग लगा दी गई. मेरा पति और ससुराल वालों ने ऐसा किया है." -किरण कुमारी, पीड़िता

पति समेत 2 आरोपी गिरफ्तारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घरेलु विवाद में घटना को अंजाम देने की पुष्टि की है.

"मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़िता का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई हैं. इस मामले में पति समेत दो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है." -खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष

बेतियाः बिहार के बेतिया में दहेज लोभियों की करतूत जानकर रूह कांप जाएगी. ससुराल वालों ने एक महिला को घर में बंदकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. जीएमसीएच में जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही है. घटना जिले के नौतन थाना अंतर्गत खड्डा टोला की बतायी जा रही है. पुलिस ने महिला के पति समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Katihar Crime: युवक को किरोसिन डालकर जिंदा जलाया, मौत के बाद परिवार में कोहराम

बेतिया में महिला को जिंदा जलायाः पीड़िता की पहचान किरण देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने महिला के पति जितेंद्र कुमार, सास और ननद पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. इसके लिए लगातार मारपीट की जा रही थी. शनिवार की रात भी ससुराल वालों ने महिला को कमरे में बंद कर मारपीट की और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.

कमरे में बंदकर घटना को अंजामः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीड़िता के अनुसार उसका पति, सास और ननद ने मिलकर मारपीट की. गला दबाया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग इक्कठा हुआ तो घर वाले फरार हो गए.

"ससुराल वाले दहेज के लिए मांग कर रह थे. शनिवार की रात कमरे में बंद कर गला दबाकर मेरे साथ मारपीट की गई और देह में आग लगा दी गई. मेरा पति और ससुराल वालों ने ऐसा किया है." -किरण कुमारी, पीड़िता

पति समेत 2 आरोपी गिरफ्तारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घरेलु विवाद में घटना को अंजाम देने की पुष्टि की है.

"मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़िता का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई हैं. इस मामले में पति समेत दो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है." -खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.