बगहा: बिहार में हर साल त्यौहार आते ही चोरों का तांडव शुरू हो जाता है. चोरों द्वारा होली और दिवाली जैसे मौकों पर ज्यादातर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. चूकि इस दौरान कई परिवार घर में ताला लगाकर अपने गांव के लिए निकल जाते है, इससे चोरों को चोरी करने में काफी आसानी होती है. ताजा मामला बगहा से सामने आ रहा है. जहां रामनगर थाना क्षेत्र के नरैनापुर में बुधवार देर रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
दिपावली मनाने गया था परिवार: मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर घर में रखे जेवर, कपड़े, बाइक, लैपटॉप, नगदी समेत लाखों रुपए का जेवरात उड़ा ले गए. जिन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उन घरों के सदस्य अपने पैतृक गांव दिपावली पर्व मनाने चले गए थे. इस दौरान सभी के घरों में ताला बंद था. चोरों ने तीनों घरों का ताला तोड़ इस घटना का अंजाम दिया है.
नया जूता लेकर भागे चोर: पीड़ितों के मुताबिक किसी के घर से गहने और रुपए गायब हुए है तो किसी के घर से बाइक और लैपटॉप की चोरी हुई है. वहीं, जिस घर में चोरी हुई है वहां एक निजी विद्यालय के शिक्षक किराया का रुम लेकर रहते है. वह उस रात घर पर ही थे. उनका नया जूता घर के बाहर रखा था. ऐसे में चोर ने अपना पुराना जूता वहीं छोड़ दिया और नया जूता पहनकर मौके से फरार हो गए. पूरे इलाके में इसकी खूब चर्चा हो रही है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: बताया जा रहा कि इस मुहल्ले में कई दिनो से स्ट्रीट लाइट खराब है. नतीजतन आसपास के लोगों को चोरों की भनक नहीं लगी, जिसके बाद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवारों को तब इसकी सूचना मिली जब पड़ोसियों ने सुबह सुबह घरों के ताले टूटे हुए देखें. इस बाबत उन्हें सूचना दी. सूचना के बाद तीनों पीड़ित परिवार अपने घर पहुंचे और फिर इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
"हमारा पूरा परिवार दिवाली के मौके पर गांव गया हुआ था. इस बीच चोरों ने हमारे घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. घर से नगद और जेवरात गायब है. पड़ोसी ने हमे इस घटना की सूचना दी. हमले थाने में घटना को लेकर आवेदन दे दिया है." - गोवर्धन पटवारी, पीड़ित.
इसे भी पढ़े- बगहा: चाकू का भय दिखाकर घर में लूटपाट, अपराधियों ने लाखों के गहनों पर किए हाथ साफ