ETV Bharat / state

बगहा में आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक, एक साथ चार लोगों को काटा - बगहा न्यूज

Terror Of Stray Dogs in Bagaha: बगहा में आवारा कुत्तों ने कई इलाकों में आतंक फैला कर रखा है. आवारा कुत्तों ने दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. सभी का इलाज वाल्मीकीनगर सीएचसी में चस रहा है. वहीं, घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:34 PM IST

बगहा: इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकीनगर में आवारा कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं. लोग कुत्ते के आतंक से डरे सहमे हुए हैं. गत दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया है.

लोगों को भय का माहौल: दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके के लोग वन्य जीवों की चहलकदमी से परेशान तो रहते हीं हैं. वहीं, अब आवारा कुत्ते के आतंक से भी लोग डरे पड़े हैं. पर्यटन नगरी में सबसे ज्यादा आतंक बंदरों का है. लेकिन अब आवारा कुत्ते के आतंक ने लोगों को भय के माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया है.

"चार लोग कुत्ते के काटने का शिकार हुए है. इन लोगों का प्राथमिक उपचार कर रेबीज का टीका लगाया गया है. आवारा कुत्तों ने चरघरिया गांव निवासी अवध कुशवाहा और धनंजय कुमार समेत पहाड़ निवासी राजा कुमार और गौरी शंकर साह को काट कर जख्मी कर दिया है." - डॉक्टर सीमा गिरी, सीएचसी, वाल्मीकीनगर.

रात में अकेले दिखने पर करते हैं हमला: आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि रात में अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं. साथ ही बच्चे और स्कूली छात्रों को काटने के लिए दौड़ जाते हैं. कई लोग कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल में हर दिन कुत्ते के काटने के मामले आ रहे हैं.

घटना के लोगों में दहशत: बता दें कि इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. शहर में सबसे ज्यादा बच्चे और स्कूली छात्र शिकार हुए हैं ,जो विभिन्न निजी क्लीनिक और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आवारा कुत्तों के काटने से लोगों की जान तक पर बन आ रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा

बगहा: इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकीनगर में आवारा कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं. लोग कुत्ते के आतंक से डरे सहमे हुए हैं. गत दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया है.

लोगों को भय का माहौल: दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके के लोग वन्य जीवों की चहलकदमी से परेशान तो रहते हीं हैं. वहीं, अब आवारा कुत्ते के आतंक से भी लोग डरे पड़े हैं. पर्यटन नगरी में सबसे ज्यादा आतंक बंदरों का है. लेकिन अब आवारा कुत्ते के आतंक ने लोगों को भय के माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया है.

"चार लोग कुत्ते के काटने का शिकार हुए है. इन लोगों का प्राथमिक उपचार कर रेबीज का टीका लगाया गया है. आवारा कुत्तों ने चरघरिया गांव निवासी अवध कुशवाहा और धनंजय कुमार समेत पहाड़ निवासी राजा कुमार और गौरी शंकर साह को काट कर जख्मी कर दिया है." - डॉक्टर सीमा गिरी, सीएचसी, वाल्मीकीनगर.

रात में अकेले दिखने पर करते हैं हमला: आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि रात में अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं. साथ ही बच्चे और स्कूली छात्रों को काटने के लिए दौड़ जाते हैं. कई लोग कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल में हर दिन कुत्ते के काटने के मामले आ रहे हैं.

घटना के लोगों में दहशत: बता दें कि इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. शहर में सबसे ज्यादा बच्चे और स्कूली छात्र शिकार हुए हैं ,जो विभिन्न निजी क्लीनिक और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आवारा कुत्तों के काटने से लोगों की जान तक पर बन आ रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.