बगहा: बिहार के बगहा इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बगहा का है. जहां सेमरा थाना क्षेत्र के पचगावा के समीप भारत फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख लूट मामला प्रकाश में आया है. फाइनेंस कर्मी सेमरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ऋण की वसूली कर लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसके बाइक का पीछा कर उसे गिरा दिया और फिर डिक्की में रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें :बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे
बगहा में फाइनेंस कर्मी से लूट : घटना ऐसे जगह पर घटी जहां एक ही बिल्डिंग में तीन थाने हैं. इसी थाने से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेमरा थाना क्षेत्र के पचगावा और आस-पास के गांव से ऋण का किस्त वसूली कर बगहा कार्यालय आ रहा था. इसी दौरान गोइती पुल के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसके बाइक को धक्का दे दिया. जिससे वह गिर गया और बाइक सवार दोनों अपराधियों ने उसके पास रखे लगभग एक लाख लेकर फरार हो गए.
"प्रतिदिन भारत फाइनेंस कर्मी के स्टाफ पैसे के वसूली कर लाते या पैसों के साथ जाते समय पुलिस अभिरक्षा की मांग करते थे, लेकिन आज उक्त कर्मी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इसके अलावा वह कभी एक लाख की राशि बता रहा तो कभी डेढ़ लाख की राशि का जिक्र कर रहा. ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा." - नितेश कुमार,पटखौली थानाध्यक्ष