बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर नवविवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की है. थाने में दिये आवेदन में मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. शव को गायब कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bagha News: गन्ना के खेत में मिली अज्ञात युवती की लाश, सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रताड़ित कर रहे थेः मृतका के पिता ने बताया कि 15 मई 2023 को पुत्री की शादी मझौलिया थाना क्षेत्र में की थी. उनके दामाद का अपनी भाभी से गलत संबंध है. इसे उनकी पुत्री ने देख लिया था. जिसका विरोध उनकी बेटी ने किया था. पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इस घटना की सूचना उन लोगों को दी थी. उन्होंने बताया कि पुत्री ने बताया थी कि पति समेत परिवार के सभी लोग मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं. पति बिस्तर से भगा देता था.
शव जला दिया गयाः उन्होंने बताया कि 13 जून 2023 को दामाद ने फोन करके सूचना दी कि आपकी बेटी मर गई है. सूचना के बाद हम लोग गांव पहुंचे तो पता चला कि बेटी के ससुराल वालों के द्वारा शव कहीं ले जाकर जला दिया गया है. आवेदन में मृतका के पिता ने बताया कि शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार 5 लाख रुपया नकद, मोटरसाइकिल, 1 लाख के फर्नीचर और 1 लाख के आभूषण दिए थे.
"आवेदन के आलोक में दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य मिटाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें पति, ससुर ,भैसुर, बड़ी जेठानी समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर अनुसंधान में जुट गई है. आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं"- अभय सिंह, थानाध्यक्ष, मझौलिया