ETV Bharat / state

Murder In Bettiah: देवर से था अवैध संबंध इसलिए पति की कराई हत्या, शव को नदी किनारे फेंका - Bettiah Murder Case

बिहार के बेतिया में हत्या मामले में बड़ा खुलासा (Bettiah Murder Case) हुआ है. महिला का देवर पर दिल आया तो उसने पति की हत्या करा दी और शव को नदी किनारे फेंकवा दी थी. मामले का खुलासा होने के बाद मृतक का भाई और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेतिया में हत्या
बेतिया में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 7:42 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में धनौती नदी से शव बरामद मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए. मृतक का एक और भाई इस घटना में शामिल है, जो पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का देवर से अवैध संबंध था. इसलिए उसने अपने पति की हत्या कराकर नदी किनारे फेंकवा दी थी.

यह भी पढ़ेंः Murder In Vaishali: युवक की हत्या का खुलासा, जीजा के साथ मिलकर साली ने कराई हत्या..अब जेल में गुजरेगी जिंदगी

बेतिया में पत्नी ने कराई पति की हत्याः घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. 14 सितंबर को बहुअरवा गांव के समीप धनौती नदी के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही पुलिस को आवेदन देकर पति की हत्या की जांच की मांग की थी.

शातिर निकली पत्नीः पुलिस की छानबीन में पता चला कि घर वालों ने ही मिलकर उक्त व्यक्ति की हत्या की है. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए धनौती नदी किनारे फेंक दिया था. मृतक के चेहरे पर काफी जख्म के निशान थे. पुलिस ने छानबीन में मृतक का मोबाइल बरामद किया, जिससे पता चला कि इस घटना में मृतक की पत्नी और मृतक के दोनों भाई का हाथ है.

आरोपी पत्नी और भाई गिरफ्तारः बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि युवक की हत्या जमीन विवाद और अवैध संबंध के कारण हुई है. मृतक के भाई और भाभी के बीच अवैध संबंध चल रहा था. छानबीन में पता चलने पर दोनों को पकड़ लिया गया. मृतक का एक भाई फरार चल रहा है.

"14 सितंबर को शव मिला था. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस छानबीन कर रही थी. मृतक की पत्नी और भाई से पूछताछ की गयी तो मामले का खुलास हुआ. जमीन विवाद और अवैध संबंध में हत्या की गई. मृतक की पत्नी का देवर के साथ अवैध संबंध था. इस कारण पत्नी और दो भाई मिलकर हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया था. मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक भाई फरार चल रहा है." -महताब आलम, एसडीपीओ सदर

बेतियाः बिहार के बेतिया में धनौती नदी से शव बरामद मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए. मृतक का एक और भाई इस घटना में शामिल है, जो पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का देवर से अवैध संबंध था. इसलिए उसने अपने पति की हत्या कराकर नदी किनारे फेंकवा दी थी.

यह भी पढ़ेंः Murder In Vaishali: युवक की हत्या का खुलासा, जीजा के साथ मिलकर साली ने कराई हत्या..अब जेल में गुजरेगी जिंदगी

बेतिया में पत्नी ने कराई पति की हत्याः घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. 14 सितंबर को बहुअरवा गांव के समीप धनौती नदी के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही पुलिस को आवेदन देकर पति की हत्या की जांच की मांग की थी.

शातिर निकली पत्नीः पुलिस की छानबीन में पता चला कि घर वालों ने ही मिलकर उक्त व्यक्ति की हत्या की है. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए धनौती नदी किनारे फेंक दिया था. मृतक के चेहरे पर काफी जख्म के निशान थे. पुलिस ने छानबीन में मृतक का मोबाइल बरामद किया, जिससे पता चला कि इस घटना में मृतक की पत्नी और मृतक के दोनों भाई का हाथ है.

आरोपी पत्नी और भाई गिरफ्तारः बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि युवक की हत्या जमीन विवाद और अवैध संबंध के कारण हुई है. मृतक के भाई और भाभी के बीच अवैध संबंध चल रहा था. छानबीन में पता चलने पर दोनों को पकड़ लिया गया. मृतक का एक भाई फरार चल रहा है.

"14 सितंबर को शव मिला था. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस छानबीन कर रही थी. मृतक की पत्नी और भाई से पूछताछ की गयी तो मामले का खुलास हुआ. जमीन विवाद और अवैध संबंध में हत्या की गई. मृतक की पत्नी का देवर के साथ अवैध संबंध था. इस कारण पत्नी और दो भाई मिलकर हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया था. मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक भाई फरार चल रहा है." -महताब आलम, एसडीपीओ सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.