बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में मां की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. योगापट्टी के ओझवलिया गांव में 60 वर्षीय वृद्ध पानमती देवी की हत्या उसके ही पुत्र सुभाष चौधरी ने जमीन विवाद में पीट-पीटकर कर दी थी. हत्या के आरोपी ने अपने दो भाइयों पर भी फायरिंग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Kidnapping In Bagaha: फिरौती के लिए युवक को अगवा किया, बदमाशों ने अपहृत के खाते में मांगी 5 लाख की रकम
"थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में जमीन के विवाद में पानमति देवी की हत्या उसके पुत्र सुभाष चौधरी ने कर दी थी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और अभियुक्त सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है."- मनोज कुमार प्रसाद, योगापट्टी थानाध्यक्ष
क्या है विवाद: बता दें कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में जमीन विवाद के बाद बेटे ने लाठी डंडे से पीटकर मां की हत्या कर दी थी. महिला की पहचान ओझवलिया गांव निवासी बाबूलाल चौधरी की पत्नी पानमती देवी के रूप में हुई थी. मृत महिला के छोटे बेटे ने बताया था कि वो चार भाई है. सभी में जमीन का बंटवारा हो चुका है. उसके बावजूद उसके बड़े भाई सुभाष चौधरी जबरदस्ती कुछ और जमीन हड़पना चाहते थे.
थाने में दिया था आवेदनः मृत महिला के छोटे बेटे के अनुसार इसको लेकर आरोपी भाइ सुभाष ने उसके दो भाइयों पर गोली चला दी और फरार हो गया. फिर दोबारा जाकर घर पर मां के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, जिससे मां की मौत हो गई. जिसके बाद मृत महिला के परिजन के द्वारा थाने पर आवेदन दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.