बेतियाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में बाइक सवार अपराधियों ने साइकिल सवार व्यक्ति से 1 लाख 70 हजार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसी से कर्ज लिया था. वह पैसा लेकर घर जा रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बारी टोला रेलवे गुमटी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: गैस कटर से ATM काटकर 2 लाख 74 हजार उड़ा ले गए बदमाश, CCTV में वारदात कैद
ऐसे फंसाया साइकिल सवार कोः पीड़ित व्यक्ति की पहचान सुमन कुमार पिता रतन यादव की रूप में की गयी. खसूवार वार्ड 2 का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सुमन कुमार ट्रैक्टर खरीदने के लिए लालबाबू प्रसाद से कर्ज लिया था. बेतिया पोस्ट ऑफिस से लालबाबू प्रसाद ने अपने खाते से पैसे निकाल कर सुमन कुमार को दे दिया. पैसा लेकर सुमन कुमार घर जा रहा था. इसी बीच अचानक किसी व्यक्ति ने उसके ऊपर उल्टी कर दिया. साइकिल रोककर सुमन सफाई करने लगा. तभी अज्ञात अपराधियों ने साइकिल में टांगा रुपये का थैले को झपटकर फरार हो गया.
"बारी रेलवे गुमटी के पास रुपये की छिनतई की घटना हुई है. वह मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा."- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
पुलिस कर रही जांच: घटना के बाद पीड़ित का रो-रोकर बुरा हाल था. पीड़ित सुमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर खरीदने के लिए कर्ज मांगा था. पैसे लेकर घर जा रहा था, तभी पैसा छीन लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगे हैं.